शिवपुरी। खनियांधाना जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोलाकोट के ग्राम नयागांव में सोमवार की देर रात दर्जन भर हथियारबंद बदमाश घुस आए। बदमाशों ने ग्रामीणों की मारपीट की और हथियारों की नोंक पर एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे। बदमाशों का आतंक जब हद पार कर गया तो ग्रामीणों ने एक राय होकर उन पर हमला बोल दिया। बदमाश अपनी दो मोटर सायकलें छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस को रात में ही मामले की सूुचना दे दी गई परंतु पुलिस मंगलवार की देर शाम सात बजे तक गांव में नहीं पहुंची। ग्रामीणों को आशंका है कि बदमाश आज रात में फिर से गांव में आकर आतंक बरपा सकते हैं।
चश्मे पर वोट नहीं दिया तो ठीक नहीं होगा
ग्रामीण मलखान जाटव ने फोन पर नई दुनिया को दी जानकारी में बताया कि सोमवार की रात 11 बजे वह अपने घर में सोया हुआ था। रात को कुछ लोगों ने उसका दरवाजा खटखटाया। जब उसने दरवाजा खोला तो दरवाजे पर करीब दर्जन भर नकाबपोश लोग खड़े थे। उनका कहना था कि वह सुबह वोट चश्मे पर ही डाले अन्यथा ठीक नहीं होगा। इसके बाद बदमाश अन्य घरों में भी गए। कुछ देर बाद बदमाश फिर से लौट कर आए और उसे कट्टा दिखाकर चश्मे पर वोट डालने के लिए कहा। बकौल मलखान उसने इस पर गांव के लोगों को बुला लिया, इस पर बदमाश अपनी बाइकें छोड़ कर भाग गए। एक बाइक पर यूपी का नंबर डला है जबकि एक पर कोई नंबर नहीं है। उसका कहना है कि इससे पहले बदमाशों ने गांव के दिनेश पाल, लालचंद्र लोधी आदि की भी मारपीट की। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने रात को ही टीआई सुनील श्रीवास्तव को फोन पर मामले की जानकारी दी। इस पर उनका कहना था कि पुलिस को कहां कहां भेजें। यदि कुछ बड़ी घटना घट जाएगी तो पुलिस भिजवा देंगे। सुबह ग्रामीण थाने पर भी मामले की सूचना देने पहुंचे लेकिन फिर भी पुलिस मौके पर नहीं गई। इस मामले की जानकारी लेने के लिए खनियाधाना टीआई को कई फोन लगाए परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया। ग्रामीणों ने आशंका जाहिर की है कि बदमाश आज रात फिर से गांव में आकर आतंक बरपा सकते हैं।
इनका कहना है
- कई गांव में लोग मनगढ़ंत कहानियां बना रहे हैं। आप जिस घटना की बात कर रहे हैं उसकी जानकारी उनके पास नहीं है। मैं टीआई से कहकर मामले को दिखवाता हूं।
आलोक कुमार
एएसपी शिवपुरी