मौसमने एक बार फिर से करवट ली है। बुधवार को दिनभर धूप के बाद अंचल के कुछ क्षेत्रों में शाम के समय बौछार के साथ हल्की बारिश हुई। ग्वालियर में शाम छह बजे के बाद आधा घंटे तक रिमझिम बारिश हुई। इसी समय भिंड, मुरैना और दतिया में करीब आधा घंटे तक हल्की बारिश हुई। मावठ की इस बारिश से ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश से पाला पड़ने की आशंका खत्म होगी और सरसों, गेहूं सब्जी की फसलों को बहुत फायदा होगा। मुरैना में आधा घंटे में 2 मिमी बारिश हुई।
मुरैना के आंचलिक कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक के मुताबिक सरसों में अभी फूल रहा है, इस कारण फायदा होगा। जबकि गेहूं को बढ़वार में फायदा होगा। उधर बारिश के कारण तापमान में गिरावट आएगी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दो दिन तक लगातार पारा गिरेगा। साथ ही अगले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश के आसार हैं।
दतिया 4.2
श्योपुर5.0
भिंड5.2
ग्वालियर5.5
मुरैना6.0
शिवपुरी8.0