16 जून 2015 से ""जलक्रांति"" अभियान
शिवपुरी ।
- 16 जून 2015 से ""जलक्रांति"" अभियान शिवपुरी
बर्षो से अधर में लटकी सिंध का पानी योजना के शिवपुरी की जनता युवाओं का अभूतपूर्व जान आंदोलन ..।आप भी सहभगी बने और शेयर करें ।।
बुलंद हौसले मजबूत इरादे ,
सड़कों पर उतरी है जवानी ।
तख्तोताज हिलाकर भी अब लाना है हमें सिंध का पानी ।।
कब तक प्यासी रहेगी जनता ,
कोई रहनुमा बात न सुनता ।
आज सभी ने मन में ठानी लाना है हमें सिंध का पानी ।।
लगी है मन में कब से आस ,
बुझा न पाया कोई प्यास ।
अब आंदोलन होगा तूफानी लाना है हमें सिंध का पानी ।।
घट घट थक कर चूर हुए सब ,
आस बंधी दर्शन होंगे कब ।
रोये शिवपुरी ले आँखों में पानी लाना है हमें सिंध का पानी ।
©®ankitanand@gmail .com