अहमदाबाद। मोरबी की सिरामिक इंडस्ट्री ने पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमला कर जवानों को शहीद करने के विरोध में टॉयलेट के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रध्वज वाली टाइल्स बनाई हैं। इन्हें मोरबी के सार्वजनिक शौचालय में लगाई जाऐगी। सौराष्ट्र का मोरबी कस्बा सिरामिक इंडस्ट्री का कैपिटल माना जाता है, सीआरपीएफ के जवानों पर हमले के लिए पाक को दोषी मानते हुए सेक्शन सिरामिक इंडस्ट्री ने पाक के ध्वज व पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखी टाइल्स के 25 बॉक्स तैयार किए हैं। इन्हें मोरबी के सार्वजनिक शौचालय पर लगाया जाएगा। सेक्शन सिरामिक ने कहा है कि पाकिस्तान को उसकी औकात बताने के लिए उन्होंने पाक के ध्वज वाली टॉयलेट की टाइल्स तैयार कराई है। मोरबी सिरामिक एसोसिएशन के प्रबंधक प्रकाश पटेल बताते हैं कि एक यूनिट ने पाकिस्तान को जवाब देने के लिए इस तरह की टाइल्स बनाई है जिन्हें सार्वजनिक शौचायल पर लगाया जाएगा, गुजरात या देश में और भी ऐसी टाइल्स की मांग करते हैं तो वहां भी इस तरह की टाइल्स भेजी जाएगी।
source https://www.shivpurilivenews.com/2019/02/blog-post_89.html