मध्यप्रदेश के आगर-मालवा में चर्चित दो वर्षीय बच्चे के अपहरण का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. आरोपी ने एक किन्नर से शादी रचाई थी और बच्चे की चाह में उसने अपहरण किया था. जिला चिकित्सालय परिसर से दो वर्षीय मासूम अयान का अपहरण किया गया था. सोशल मीडिया के सहयोग से पुलिस ने 35 किलोमीटर दूर एक गांव घोंसला में मनीषा किन्नर के पास से महज 24 घंटों में बरादम कर लिया था. पुलिस की गिरफ्त में आई मनीषा की निशानदेही पर मुख्य आरोपी अजय सूर्यवंशी उर्फ राधेश्याम भी अब सलाखों के पीछे हैं.अजय ने अपहरण के पीछे की जो कहानी बताई, जो चकित करने वाली है. अजय के मुताबिक उसने किन्नर मनीषा के साथ करीब चार महीन पहले गुजरात के राजकोट में जाकर एक मंदिर में शादी रचाई थी, लेकिन इसका उसके पास कोई सबूत नहीं है. अजय शादियों और अन्य कार्यक्रमों में नाच-गाने का काम करता है और दो सालों से मनीषा के संपर्क में हैं.27 साल के अजय और उसकी हम उम्र मनीषा ने साथ में जिंदगी गुजारने का मन बना लिया, लेकिन शादी किन्नर से होने के बाद बच्चा नहीं हुआ. इसलिए दोनों से साजिश रचकर बच्चे का अपहरण किया. बड़गुन झालरा गांव के रहने वाला अजय जिला अस्पताल पहुंचा, जहां पर पिता से साथ आये अयान को मौका पाकर ले निकला. पहले से ही शादीशुदा अजय ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था. मुख्य आरोपी अजय और किन्नर मनीषा धारा 363 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
source https://www.shivpurilivenews.com/2019/02/blog-post_53.html