विदिशा। विदिशा जिले के पठारी कस्बे में एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। मकान की परेशानी को लेकर युवक का अपने पड़ोसी से विवाद चल रहा है। लेकिन कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने से नाराज युवक ने टॉवर पर चढ़ गया। युवक बार-बार आत्महत्या की धमकी देता रहा। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के और कार्रवाई के आश्वासन बाद युवक को उतारा गया। जानकारी के मुताबिक पठारी कस्बे के सारंगा मोहल्ला स्थित छोटी माता मंदिर के नीचे घाटी पर नरेश साहू अपने मकान का निर्माण करा रहा है। उसके पड़ोस में अज्जू उस्ताद का मकान है। नरेश का कहना है कि उसके मकान बनाने में पड़ोसी अज्जू के मकान के पत्थर अड़चन पैदा कर रहे हैं। इस कारण नरेश का मकान नहीं बन पा रहा है। नरेश का कहना है कि वह कई बार अज्जू से पत्थर हटाने का आग्रह कर चुका है ताकि उसके घर का निर्माण हो सके। लेकिन अज्जू पत्थर नहीं हटा रहा है। नरेश ने बताया कि उसने इसकी शिकायत लगभग 1 महीने पहले ग्राम पंचायत, तहसील सहित कई स्थानों पर कर चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस कारण नरेश आज मोबाइल टाॅवर पर चढ़ गया। ऊपर चढ़ने के बाद वो बार-बार खुदकुशी की धमकी देता रहा। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने नरेश को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। लेकिन पहले तो वो नहीं माना, पर करीब डेढ़ घंटे बाद नरेश नीचे उतरा। फिलहाल अधिकारी उसकी परेशानी को लेकर मकानों के दस्तावेज खंगाल रहे हैं, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
source https://www.shivpurilivenews.com/2019/02/blog-post_49.html