रायपुर। (छत्तीसगढ़) डॉ. रमन सिंह की भाजपा सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ में हुए करोड़ों के नान घोटाले में रेखा नायर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। रेखा घोटाले के दौरान चर्चित (अब निलंबित) आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनों थी। गुप्ता उन दिनों ईओडब्लयु के चीफ थे। खबर है कि, ईओडब्ल्यू को रेखा के पास तीन करोड़ से भी ज्यादा की अवैध संपत्ति होने की जानकारी मिली है। मीडिया को मिल रही खबरों के मुताबिक सूबे के नान (नागरिक आपूर्ति निगम) घोटाला मामले में जांच में गड़बड़ी और फोन टेपिंग के मामले में निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टोनो रही रेखा नायर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। रेखा नायर के खिलाफ ईओडब्ल्यू को आय से अधिक संपत्ति होने की जानकारी मिली है। रेखा नायर की रायपुर व केरला में करीब 03 करोड़ ₹. की संपत्ति का पता ईओडब्ल्यू को चला है। ईडब्ल्यू ने इस मामले में दस्तावेज जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आपको बता दें कि नान घोटाला मामले की जांच कर रहे तब के ईओडब्ल्यू प्रमुख मुकेश गुप्ता के खिलाफ फोन टैपिंग मामले में जांच टीम को महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं बताया जा रहा है कि रेखा नायर ही फोन टैपिंग मशीन को आपरेट करती थीं और जितने बड़े लोगों और रसूखदारों के फोन टैपिंग होती थी, उसकी सारी जानकारी मुकेश गुप्ता तक पहुंचाती थीं। ईओडब्ल्यू में काम के दौरान रेखा नायर की संपत्ति बेहिसाब बढ़ी है और केरल में उसके खाते में बड़ी बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन भी हुआ है बहरहाल ईओडबल्यू इस मामले की जांच में जुट गई है आपको बता दें कि साल-2015 में नान घोटाला मामला सामने आया था इसमें करीब 36 हजार करोड़ रुपये का घोटाला होने का अंदेशा है प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद इस मामले में नए सिरे से जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
source https://www.shivpurilivenews.com/2019/02/ips-eow.html