
शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के तहत आने वाले खेल स्टेडियम से चोरों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने बाइक मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर बाइक चाेरों की तलाश शुरू कर दी है। सलमान पुत्र जफर खान निवासी आजाद नगर शिवपुरी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 10 फरवरी को शाम के समय वह खेल स्टेडियम गया हुआ था और उसने बाइक को स्टेडियम के ग्राउंड में खड़ी कर दी। जब वह वापस लौटकर आया तो देखा कि बाइक गायब थी जिस पर आसपास पूछताछ की लेकिन बाइक का कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद वह थाने गया और मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई।