प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय ने बयान जारी कर बताया है कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के चुनाव और विधानसभा सीट के उप चुनाव में गोंडवाना पार्टी के प्रत्याशियों ने गुरुवार को न केवल पार्टी छोड़ दी बल्कि वे कांग्रेस में ही शामिल हो गए। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों नकुलनाथ और कमलनाथ का समर्थन का ऐलान भी किया।
मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से उप चुनाव और नकुल नाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हैं। गोंगपा नेताओं ने पार्टी छोड़ने पर कहा है कि कांग्रेस की रीति नीतियो व कमलनाथ के क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर यह फैसला लिया है। इस अवसर पर कहा कि कमलनाथ के हाथो में ही छिन्दवाड़ा का भविष्य सुरक्षित है। उन्होंने छिन्दवाड़ा का पिछड़ापन दूर कर उसे देश के नक़्शे पर लाए। आज छिन्दवाड़ा मॉडल की पूरे देश में पहचान।