भोपाल में दिग्विजय सिंह के खिलाफ भाजपा द्वारा साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को टिकट दिए जाने पर इंदौर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने कहा कि किसी को भी भगवा कपड़ा पहना देने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह से बड़ा हिंदू नेता कोई नही हो सकता है। गौरतलब है कि इंदौर सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी का चयन आपसी झगड़ों के कारण अब तक कोई नाम फाइनल नहीं हो सका है। संघवी ने कहा कि बीजेपी के अंदरूनी झगड़े अब जनता के सामने है।