फेसबुक अपने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप whatsapp के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है। अब यूजर्स को अपनी स्टेटस स्टोरी को सीधे FB, इंस्टाग्राम, जीमेल और Google फोटोज में शेयर करने का विकल्प मिल सकेगा।
whatsapp स्टेटस स्टोरी में यूजर इमेज, टेक्स्ट या वीडियो लगा सकते हैं। स्टेटस स्टोरी 24 घंटे में गायब हो जाती है।
whatsapp ने बताया, 'प्रयोग के तौर पर हमने वाट्सएप बीटा के यूजर्स को नया फीचर दिया है। इसमें उसी स्टोरी को किसी और App पर शेयर करने का विकल्प मिलेगा।' अभी इस फीचर पर काम चल रहा है।
इसके लिए एंड्रॉयड और आइओएस पर उसी डाटा शेयरिंग एपीआइ का प्रयोग किया जाएगा, जिसका अभी किसी डिवाइस पर विभिन्न App के बीच डाटा शेयरिंग में प्रयोग होता है।
whatsapp स्टेटस को सीधे अन्य किसी एप पर शेयर करने का कोई विकल्प नहीं है। यह फीचर सभी यूजर्स के लिए कब उपलब्ध होगा, इसकी कोई तारीख अभी तय नहीं है।
FB सीईओ मार्क जुकरबर्ग के उस विचार की ओर बढ़ता हुआ कदम माना जा रहा है, जिसके तहत 2020 तक वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए एक संयुक्त एप बनाने की तैयारी है।