पुणे में एक मराठी फिल्म एक्टर-डायरेक्टर को नाबालिग लड़की का शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि एक्टर ने लड़की से जबरन बिकिनी पहनने और फोटोशूट करने को कहा। जब लड़की ने इससे इनकार किया तो उससे अभद्रता की और उसे गलत तरह से छुआ। लड़की ने अपनी मां को जानकारी दी तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।लड़की के साथ छेड़छाड़ का ये मामला करीब एक माह पहले का है।
लड़की घटना के बाद सदमें में थी। जब उसने मां को बताया तो मामला सामने आया है। जिसके बाद 34 साल के मंदर संजय कुलकर्णी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कुलकर्णी मराठी फिल्म और टीवी में एक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर है। कुलकर्णी को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। लड़की ने बताया है, मैं एक्टिंग में करियर बनाना चाहती हूं। इसके लिए लगातार वर्कशॉप करती हूं।
कुछ समय पहले एक वर्कशॉप में उसकी मुलाकात कुलकर्णी से हुई। कुलकर्णी ने कहा कि वो एक प्ले कर रहा है और उसमें उसको रोल देना चाहता है। इसके लिए उसे एक फोटोशूट करना होगा। 15 जुलाई को उसने मुझे अपने ऑफिस में फोटोशूट के लिए बुलाया। लड़की कहती है, ऑफिस में जाने के बाद उसने मुझे फोटोशूट के लिए चार आउटफिट दिए। जिसमें बिकिनी भी थी। मैंने कहा कि बिकिनी में मुझे सहज नहीं लगता है। इस पर उसने कहा कि ये सब तो करना होगा। इतना ही नहीं उसने मुझे जबरन खींचा और सेल्फी लेना शुरू कर दिया। उसने कहा कि तुम्हारा नाप लेना है। इस पर मैं किसी तरह उससे छूटी और घर पहुंची।
लड़की घटना के बाद सदमें में थी। जब उसने मां को बताया तो मामला सामने आया है। जिसके बाद 34 साल के मंदर संजय कुलकर्णी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कुलकर्णी मराठी फिल्म और टीवी में एक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर है। कुलकर्णी को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। लड़की ने बताया है, मैं एक्टिंग में करियर बनाना चाहती हूं। इसके लिए लगातार वर्कशॉप करती हूं।
कुछ समय पहले एक वर्कशॉप में उसकी मुलाकात कुलकर्णी से हुई। कुलकर्णी ने कहा कि वो एक प्ले कर रहा है और उसमें उसको रोल देना चाहता है। इसके लिए उसे एक फोटोशूट करना होगा। 15 जुलाई को उसने मुझे अपने ऑफिस में फोटोशूट के लिए बुलाया। लड़की कहती है, ऑफिस में जाने के बाद उसने मुझे फोटोशूट के लिए चार आउटफिट दिए। जिसमें बिकिनी भी थी। मैंने कहा कि बिकिनी में मुझे सहज नहीं लगता है। इस पर उसने कहा कि ये सब तो करना होगा। इतना ही नहीं उसने मुझे जबरन खींचा और सेल्फी लेना शुरू कर दिया। उसने कहा कि तुम्हारा नाप लेना है। इस पर मैं किसी तरह उससे छूटी और घर पहुंची।