शिवपुरी।अपनी प्रकृति को अपने पर्यवरण को बचाने के लिए कई समाज सेवा संस्थान जगह जगह पौधारोपण कर रहे है और उनकी सेवा करने का संकल्प ले रहे है।ऐसे ही आज ग्वालियर के एक समाज सेवी संस्थान उड़ान वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा झाँसी रोड स्थित माधव अंधाश्रम के प्रांगण में पौधारोपण किया जिसके मुख्य अतिथि ग्वालियर के पूर्व विधायक श्री मुन्ना लाल गोयल थे साथ ही विशिष्ट अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष बंटी बघेल,ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहन सिंह,रामलाल केवट उपस्थित रहे।इनके साथ ही उड़ान वेलफेयर ट्रस्ट कि अध्यक्ष सीता पाणिग्राही साथ में सुधा भदौरिया,रेखा बंसल,बबिता गुप्ता के साथ हैरी गुप्ता भी मौजूद रहे।
उड़ान वेलफेयर ट्रस्ट कि अध्यक्ष सीता पाणिग्राही ने सभी से दिल से निवेदन किया है कि ज्यादा नहीं तो अपने नाम से एक पेड़ जरूर लगाए जिससे हमारे पर्यवरण को हम सब मिल कर बचा सकें।