पंजाब के अमृतसर जिले में सिविल लाइन थाने की पुलिस ने सेना के एक फर्जी कैप्टन को इलाके में कार में घूमते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लिया तो वह सेना की वर्दी में था। आरोपी के कब्जे से सेना की दो वर्दियां, सेना का फर्जी पहचान पत्र, सेना के बैच, कार और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान तरनतारन स्थित झब्बाल बाइपास स्थित बाठ एवेन्यू और कपूरथला के खैहरा मज्झा सिंह गांव निवासी सुखजिंदर सिंह उर्फ खहरा के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के पिता सेना में तैनात थे।आरोपी भी आर्मी में भर्ती होने चाहता था ,लेकिन उसकी ये इच्छा पूरी नहीं हुई। वह अपने पिता की वर्दी पहन कर अपने आपको सेना का मेजर बता कर लोगो पर रॉब झाड़ता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
आरोपी सुखजिंदर सिंह ने बताया कि ये दस्तावेज उसने खुद ही कंप्यूटर की सहायता से तैयार किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी की बातों से पहले जांच अधिकारी भी प्रभावित हो गया, लेकिन जब गहनता से जांच की गई तो पता चला कि दिखाए जाने वाले पहचान पत्र फर्जी हैं।
पकड़े गए आरोपी की पहचान तरनतारन स्थित झब्बाल बाइपास स्थित बाठ एवेन्यू और कपूरथला के खैहरा मज्झा सिंह गांव निवासी सुखजिंदर सिंह उर्फ खहरा के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के पिता सेना में तैनात थे।आरोपी भी आर्मी में भर्ती होने चाहता था ,लेकिन उसकी ये इच्छा पूरी नहीं हुई। वह अपने पिता की वर्दी पहन कर अपने आपको सेना का मेजर बता कर लोगो पर रॉब झाड़ता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
आरोपी सुखजिंदर सिंह ने बताया कि ये दस्तावेज उसने खुद ही कंप्यूटर की सहायता से तैयार किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी की बातों से पहले जांच अधिकारी भी प्रभावित हो गया, लेकिन जब गहनता से जांच की गई तो पता चला कि दिखाए जाने वाले पहचान पत्र फर्जी हैं।