संबलपुर। देश में नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद भारी-भरकम चालान कटने की कई खबरें आईं, लेकिन ओडिशा के संबलपुर में तो सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। खबर है कि यहां एक ट्रक पर 6,53,100 रुपए का जुर्माना लगाते हुए चालान काटा है। खास बात यह है कि यह राशि पुराने नियमों के हिसाब से तय की गई है। इसे देश का सबसे बड़ा ट्रैफिक चालान बताया जा रहा है। जानिए इसके बारे में -
खबर है कि आरटीओ ने बिना रोड टैक्स के वाहन चलाने, बीमा न होने, वायु और ध्वनि प्रदूषण का उल्लंघन करने और माल वाहक ट्रक पर यात्रियों को ले जाने के नियमों का उल्लंघन करने के तहत चालान काटा है।
चालान की इस राशि में सामान्य अपराध के 100 रुपए, नियम की अवहेलना के 500 रुपए, वायु व ध्वनि प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं होने के 1000 रुपए, मालवाहक में सवारी बैठाने का दंड 5000 रुपए, परमिट नहीं होने के 5000 रुपए, बीमा नहीं होने के लिए 1000 रुपए, 5 साल से अधिक के मोटर व्हीकल टैक्स के लिए 6 लाख 40 हजार 500 रुपए का फाइन लगाया गया है।
चालान राशि अदा न होने के कारण अभी ट्रक को पार्किंग में रखा गया है। ट्रक मालिक शैलेश शंकरलाल गुप्ता नगालैंड के फेक टाउन के बेथल कॉलोनी के रहने वाले हैं।
यह चालान बीती 10 अगस्त को काटा गया था। नया मोटर वाहन अधिनियम 1 सिंतबर से लागू हुआ था। संबलपुर आंचलिक परिवहन अधिकारी ललित मोहन बेहरा ने इस चालान की पुष्टि करते हुए बताया कि वाहनों की जांच के दौरान एनएल 08डी- 7079 ट्रक को रोक कर जांच करने पर कई अनियमितताएं पाई गईं। इसी के बाद इतनी बड़ी राशि का चालान काटा गया।