एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो जेल जा चुके हैं उन्हें शरद पवार की उपलब्धियों के बारे में सवाल नहीं उठाना चाहिए। बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को 2010 में सीबीआई ने सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में उन्हें इस मामले में आरोपमुक्त कर दिया गया था।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एनसीपी प्रमुख ने कहा, ‘‘शरद पवार ने क्या किया है, इसे लेकर (उनकी पार्टी) बीजेपी से एक नेता सवाल कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक बात कहना चाहूंगा कि शरद पवार कभी जेल नहीं गया है, चाहे उसने जो भी अच्छी या बुरी चीज की हो।’’ पवार ने कहा, ‘‘जो महीनों जेल में बिता चुके हैं वे पूछ रहे हैं कि मैंने क्या किया है। (केंद्रीय) कृषि मंत्री के तौर पर मैंने किसानों की कर्जमाफी के लिये 75,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी।’’
ज्ञात रहे कि कि इसी महीने यहां एक रैली में अमित शाह ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए उनसे पूछा था कि महाराष्ट्र के लिये उनका क्या योगदान है। एनसीपी चीफ ने इसके साथ ही पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा, ‘‘जिन लोगों ने पार्टी छोड़ी है वे महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव में अपना राजनीतिक वजूद खो बैठेंगे।’’
बता दें कि राज्य विधानसभा चुनाव से पहले कई नेता एनसीपी छोड़कर बीजेपी या शिवसेना में शामिल हो गये हैं। इस पर एनसीपी चीफ ने कहा, ‘‘सोलापुर जिले के लोग गौरवशाली हैं। जो नेता सत्ता के लिये अपने आत्मसम्मान को ताक पर रखते हैं उन्हें यहां की जनता उनकी जगह दिखा देती है। जिन लोगों ने पार्टी छोड़ी है वे इतिहास बन जायेंगे।’’
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एनसीपी प्रमुख ने कहा, ‘‘शरद पवार ने क्या किया है, इसे लेकर (उनकी पार्टी) बीजेपी से एक नेता सवाल कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक बात कहना चाहूंगा कि शरद पवार कभी जेल नहीं गया है, चाहे उसने जो भी अच्छी या बुरी चीज की हो।’’ पवार ने कहा, ‘‘जो महीनों जेल में बिता चुके हैं वे पूछ रहे हैं कि मैंने क्या किया है। (केंद्रीय) कृषि मंत्री के तौर पर मैंने किसानों की कर्जमाफी के लिये 75,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी।’’
ज्ञात रहे कि कि इसी महीने यहां एक रैली में अमित शाह ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए उनसे पूछा था कि महाराष्ट्र के लिये उनका क्या योगदान है। एनसीपी चीफ ने इसके साथ ही पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा, ‘‘जिन लोगों ने पार्टी छोड़ी है वे महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव में अपना राजनीतिक वजूद खो बैठेंगे।’’
बता दें कि राज्य विधानसभा चुनाव से पहले कई नेता एनसीपी छोड़कर बीजेपी या शिवसेना में शामिल हो गये हैं। इस पर एनसीपी चीफ ने कहा, ‘‘सोलापुर जिले के लोग गौरवशाली हैं। जो नेता सत्ता के लिये अपने आत्मसम्मान को ताक पर रखते हैं उन्हें यहां की जनता उनकी जगह दिखा देती है। जिन लोगों ने पार्टी छोड़ी है वे इतिहास बन जायेंगे।’’