रविवार को हरिहर मंदिर आदर्श कॉलोनी में स्वर्गीय सत्या देवी पोपली जी की स्मृति में पंजाबी सेवा समिति द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया शिविर में समाज के विभिन्न वर्गों के 390 मरीजों की निशुल्क जांच की गई। समिति द्वाराआयोजित शिविर में अपने अपने क्षेत्र में शहर के जाने-माने विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आकाश मोदी, हड्डी जोड़ विशेषज्ञ डॉक्टर समीर गोखले, डायबिटीज थायराइड विशेषज्ञ डॉ हेमंत गुप्ता, एवं कमर गर्दन दर्द मांसपेशी विशेषज्ञ डॉ रजनीश निखरा ने समिति द्वारा पंजीकृत मरीजों को सेवाएं दी जिसमें डॉक्टर हेमंत गुप्ता व डॉ नीखरा ने आगामी 10 दिनों तक आने वाले मरीजों को निशुल्क सेवा देने को कहा। इसके अलावा शिविर में ECG, लिपिड प्रोफाइल, थायराइड, यूरिक एसिड की महंगी जांचे शिविर में एकदम निःशुल्क की गयी। सभी मरीजो का शुगर एवं रक्तचाप परीक्षण किया गया।
जिसके लिए पंजाबी सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों द्वारा तहे दिल से चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा समिति के अध्यक्ष श्री मोहनलाल अरोरा ने की। संचालन श्री अजय बत्रा एवं श्री प्रवीण नागपाल ने किया कार्यक्रम के संयोजक अजय सप्रा एवं कमल पुनियानी द्वारा बेहद कुशलता से कार्यक्रम का संयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर एच बी पॉपली विशिष्ट अतिथि श्री बलवंत मदान व भरत कथूरिया ने निस्वार्थ भाव से समाज सेवा के उद्देश्य से किए गए ऐसे सफलतापूर्वक आयोजन के लिए पंजाबी सेवा समिति को बधाई दी। समिति के अध्यक्ष मोहनलाल अरोरा एवं संरक्षक डॉ नंदलाल बत्रा ने बताया आज की दौड़ भाग बड़ी जिंदगी के कारण दुर्भाग्यवश आदमी वर्तमान में जीवन के सबसे महत्वपूर्ण पहलू स्वास्थ्य को ही सबसे अधिक अनदेखा कर रहा है जिसके कारण समाज में आज कम उम्र में भी मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है जिसके लिए स्वास्थ्य की ओर जागरूकता लाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया और आगे भविष्य में भी एक स्वास्थ्य समाज के निर्माण में पंजाबी सेवा समिति अपना विशिष्ट योगदान देती रहेगी निशुल्क शिविर आयोजन में सभी वर्गों के मरीजों ने लाभ उठाया साथ ही पंजाबी समाज की सभी बिरादरी के प्रमुख विशेष रूप से उपस्थित थे जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन एवं वालंटियर पूर्ण रुप से पंजाबी समाज की महिलाओं द्वारा दी गयी।
कार्यक्रम में सत्यपाल बत्रा, तिलकराज बेरी, जयेंद्र पाल खुराना, हरिओम नागपाल, नरेश तलूजा, सुरेन्द्र जुनेजा, राजकुमार चुघ, राजू बड़जात्या बलदेव खुराना, गजेंद्र अरोरा, मनोज जुनेजा, प्रवीण घई, अशोक तलूजा कालू, रवि अनेजा, अनिल अनेजा, सुरेंद्र जुनेजा, करण खुराना, कमल मिगलानी, मिरजोश गुलाटी, गौरव खुराना, सहित समाज की महिलाओं ने निशुल्क शिविर में आए मरीजों की सेवा हेतु सहयोग प्रदान किया।