नई दिल्ली। रेलवे ने शुक्रवार को यात्रियों को बड़ी राहत देने वाली घोषणाएं की। प्रीमियम हमसफर ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर योजना को खत्म कर दिया गया है। साथ ही इन ट्रेनों में स्लीपर क्लास के कोच लगाने का भी फैसला हुआ है। इन ट्रेनों में अभी तक सिर्फ AC-3 श्रेणी के कोच ही लगते हैं। हमसफर ट्रेनों के तत्काल टिकट को भी सस्ता कर दिया गया है। अब तत्काल टिकट की कीमत मूल किराए के 1.5 गुना की जगह 1.3 गुना होगी। जानिए इन फैसलों से जुड़ी बड़ी बातें -
अब मूल किराया मेल/एक्सप्रेस के 1.15 गुना होगा, न कि सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस के मूल किराए के। इससे हमसफर ट्रेन के मूल किराए में और कमी आएगी।
जरूरत के हिसाब से लगेंगे स्लीपर कोच : अधिकारी ने बताया कि हमसफर ट्रेनों में जरूरत के हिसाब से स्लीपर क्लास के कोच लगाए जाएंगे। इस बारे में फैसले लेने का अधिकार रेलवे के जोनल अधिकारियों के पास रहेगा।
करेंट बुकिंग पर 10 फीसद की छूट: रेलवे ने करेंट बुकिंग के टिकटों पर भी किराए में 10 फीसद रियायत देने का फैसला किया है। पहला आरक्षण चार्ट बनने के बाद बचे टिकटों की बिक्री 10 फीसद कम कीमत पर की जाएगी। अन्य ट्रेनों की तरह यह छूट मूल किराए और अन्य शुल्कों पर लागू होगी।
राहत पर राहत: रेलवे ने हाल के दिनों में यह दूसरी बड़ी राहत दी है। इससे पहले कुछ चुनिंदा ट्रेनों में एसी चेयरकार और एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25 फीसद तक किराया कम किया था। इन ट्रेनों में शताब्दी, गतिमान, तेजस, डबल डेकर और इंटरसिटी ट्रेनें शामिल हैं।
अब मूल किराया मेल/एक्सप्रेस के 1.15 गुना होगा, न कि सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस के मूल किराए के। इससे हमसफर ट्रेन के मूल किराए में और कमी आएगी।
जरूरत के हिसाब से लगेंगे स्लीपर कोच : अधिकारी ने बताया कि हमसफर ट्रेनों में जरूरत के हिसाब से स्लीपर क्लास के कोच लगाए जाएंगे। इस बारे में फैसले लेने का अधिकार रेलवे के जोनल अधिकारियों के पास रहेगा।
करेंट बुकिंग पर 10 फीसद की छूट: रेलवे ने करेंट बुकिंग के टिकटों पर भी किराए में 10 फीसद रियायत देने का फैसला किया है। पहला आरक्षण चार्ट बनने के बाद बचे टिकटों की बिक्री 10 फीसद कम कीमत पर की जाएगी। अन्य ट्रेनों की तरह यह छूट मूल किराए और अन्य शुल्कों पर लागू होगी।
राहत पर राहत: रेलवे ने हाल के दिनों में यह दूसरी बड़ी राहत दी है। इससे पहले कुछ चुनिंदा ट्रेनों में एसी चेयरकार और एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25 फीसद तक किराया कम किया था। इन ट्रेनों में शताब्दी, गतिमान, तेजस, डबल डेकर और इंटरसिटी ट्रेनें शामिल हैं।