अशोकनगर।अशोकनगर की महिला सब इंस्पेक्टर ने चलते समय टक्कर लगने की वजह से व्यपारी को बीच बाजार में सबके सामने थप्पड़ मार दिया और उसकी कॉलर पकड़ कर उसके साथ अभद्र व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगे।जिसका पूरा मामला CCTV कैमरे में कैद हो गया।गुस्साए व्यपारी उक्त महिला सब इंस्पेक्टर की शिकयत करने एसपी के पास पहुंचे।
जानकारी के अनुसार अशोकनगर स्थित विवेक टॉकीज चौराहे के पास एक व्यपारी मोटरसाइकिल से खुद को बचाते हुए वहां से निकल रही महिला सब इंस्पेक्टर से टकरा गया।जिस पर महिला सब इंस्पेक्टर ने पहले उसे थप्पड़ मारा और उसकी कॉलर पकड़ कर अभद्र भाषा का उपयोग करने लगी।ये भी बताया गया की मीना रघुवंशी कोतवाली में पदस्थ हे और वह फिल्म देखने टॉकीज जा रही थी उसी समय वहां से निकल रहा एक व्यपारी महिला सब इंस्पेक्टर से जा टकराया और महिला सब इंस्पेक्टर ने उसमे थप्पड़ मार दिया।जिस पर दूकानदार ने पलट कर सॉरी भी बोलै लेकिन बर्दी की धौंस और दबंगई दिखते हुए उक्त व्यपारी में थप्पड़ मार दिया और उसके साथ अभद्रता करने लगी।
जानकारी के अनुसार अशोकनगर स्थित विवेक टॉकीज चौराहे के पास एक व्यपारी मोटरसाइकिल से खुद को बचाते हुए वहां से निकल रही महिला सब इंस्पेक्टर से टकरा गया।जिस पर महिला सब इंस्पेक्टर ने पहले उसे थप्पड़ मारा और उसकी कॉलर पकड़ कर अभद्र भाषा का उपयोग करने लगी।ये भी बताया गया की मीना रघुवंशी कोतवाली में पदस्थ हे और वह फिल्म देखने टॉकीज जा रही थी उसी समय वहां से निकल रहा एक व्यपारी महिला सब इंस्पेक्टर से जा टकराया और महिला सब इंस्पेक्टर ने उसमे थप्पड़ मार दिया।जिस पर दूकानदार ने पलट कर सॉरी भी बोलै लेकिन बर्दी की धौंस और दबंगई दिखते हुए उक्त व्यपारी में थप्पड़ मार दिया और उसके साथ अभद्रता करने लगी।