गुना।जानकारी के अनुसार जिला पुलिस को मुखबीर द्वारा सुचना मिली की 2 युवक स्पोर्ट बाइक से स्मैक की तस्करी कर रहे है।सुचना मिलते ही कारवाही करने पहुंची पुलिस ने दो युवको को पकड़ा और उनके पास से 15 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत करीबन डेढ़ लाख रूपए है और एक स्पोर्ट बाइक भी बरामद की जिसकी कीमत करीबन 1 लाख रूपए है।पुलिस द्वारा दोनों युवको से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम व पता बताया गया जिसमे पहले वाले का नाम मुकेश पुत्र नत्था सिंह रावत उम्र 34 वर्ष निवासी दियाला थाना करेरा और दूसरे वाले का नाम देवेंद्र पुत्र मजबूत सिंह रावत उम्र 28 निवासी खरौना थाना तेंदुआ जिला शिवपुरी के बताये गए।
उक्त दोंनो उल्लेखनीय कार्यवाहियों में थाना प्रभारी धरनावदा एसआई नीरज बिरथरे के साथ सउनि महेन्द्र सिंह चौहान, सउनि अशोक दुवे, सउनि राधेश्याम शर्मा, प्रधान आरक्षक सीताराम धुर्वे, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक गोपाल बाबू, आरक्षक दीपक त्रिपाठी, आरक्षक रामनिवास शर्मा, आरक्षक रघुकुल मिश्रा, आरक्षक रामजीत गुर्जर, आर विवेक कुशवाह, आरक्षक अमित तिवारी, आरक्षक नीरज शर्मा, आरक्षक आदित्य टुंडेले, आरक्षक अजीत लोधी, आरक्षक विष्णु गुर्जर, आरक्षक विकास भार्गव, सैनिक धर्मेन्द्र एंव सुखलाल आदि सहित थाना धरनावदा एंव चौकी झागर के स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिन्हें उद्घोषित पुरूष्कार से पुरूष्कृत किया जावेगा।