ग्वालियर।
आज उड़ान वेलफेयर ट्रस्ट ने झाँसी रोड स्थित साइंस कॉलेज के पास बनी झुग्गियों में रहें वाले बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया गया वहां पर रहने वाले बच्चो को इनके द्वारा टॉफियां दी व गिफ्ट भी दिए।
इस कर्यक्रम में मुख्य अतिथि तुलसी कुमारी जी (सोशल मोटिवेटर) थी इनके साथ वहां पर बच्चों के बीच सेंटा क्लॉस की भूमिका संस्था की सचिव रेखा बंसल,संस्था की अध्यक्ष सीता पाणिग्रही,उपाध्यक्ष मीनू गर्ग एवं अन्य सदस्य संध्या,लवली,रश्मि,जयश्री,सुरभि,मुकेश,मोनिका,शैलजा उपस्थित रहे।
आज उड़ान वेलफेयर ट्रस्ट ने झाँसी रोड स्थित साइंस कॉलेज के पास बनी झुग्गियों में रहें वाले बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया गया वहां पर रहने वाले बच्चो को इनके द्वारा टॉफियां दी व गिफ्ट भी दिए।
इस कर्यक्रम में मुख्य अतिथि तुलसी कुमारी जी (सोशल मोटिवेटर) थी इनके साथ वहां पर बच्चों के बीच सेंटा क्लॉस की भूमिका संस्था की सचिव रेखा बंसल,संस्था की अध्यक्ष सीता पाणिग्रही,उपाध्यक्ष मीनू गर्ग एवं अन्य सदस्य संध्या,लवली,रश्मि,जयश्री,सुरभि,मुकेश,मोनिका,शैलजा उपस्थित रहे।