नई दिल्ली।राजनीति की पाठशाला संस्था द्वारा इंडिया इंटरनेशनल सेंटर मे, यूथ दिवस के अवसर पर 'भारतीय संविधान और युवा' का आयोजन किया गया। संस्था के संस्थापक डॉक्टर अजय पांडेय, राष्ट्रीय महासचिव संगठन श्री संजीव त्यागी, निदेशक (प्रशासन) श्री यासिर इक़बाल खान, चीफ पेटरन श्री निजामुद्दीन खान, और संरक्षक श्री बी पी शर्मा , राष्ट्रीय सचिव रश्मी कपूर, दिल्ली प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती सुषमा राय तथा,अभिनेत्री इरम चौधरी, डा़ राजा तालुकदार, श्री सुनिल तिवारी,श्री राकेश कुमार, श्री शेर सिंह, श्री रमण विज, श्री विक्रांत गुप्ता, श्री मयंक मधुर, तथा राजनीति की पाठशला के और भी सदस्यों के सहयोग से स्वामी विवकानंद जी के याद में, इस आयोजन का समापन हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ वेद प्रताप वैदिक (वरिष्ट पत्रकार), एड्वोकेट राकेश कुमार खन्ना (पूर्व अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट), एडवोकेट जनरल सुप्रीम कोर्ट संजीव सहगल, एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट डॉक्टर फर्रुख खान (पूर्व छात्र संघ महा सचिव AMUSU), डॉ सुनिति वाधवा (पूर्व काउंसलर साउथ दिल्ली मु.क.), फिल्म पी आर ओ शैलेश गिरी,श्री अबू अफ्फान फारूकी एड्वोकेट, सुप्रीम कोर्ट (पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष AMUSU), एड्वोकेट रोहित पांडे (ज. सेक्रेटरी सु.को. बा.ए.) ने स्वामी विवकानंद जी के जनमदिवस (युवा दिवस) के अवसर पर युवाओं को संबोधित किया। संविधान के प्रति युवाओं का योगदान तथा संविधान का मूल महत्तव इस कार्यक्रम के मुख्य बिंदु रहे। वक्ताओं ने संविधान के प्रति हमारे कर्त्तव्य तथा इनका पालन करने की समीक्षा करते हुए इस विचार गोष्ठी को आगे बढ़ाया। सभी वक्ताओं ने इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन पर राजनीति की पाठशला को बधाई भी दी।
भारत के विभिन्न शहर के लोगों ने हिस्सा लिया और साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अपने कीर्तिमान प्राप्त करने वाले २५ युवाओं को युवा रत्न से सम्मानित किया गया।
प्रेषक:-
▪भूपेन्द्र विकल.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ वेद प्रताप वैदिक (वरिष्ट पत्रकार), एड्वोकेट राकेश कुमार खन्ना (पूर्व अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट), एडवोकेट जनरल सुप्रीम कोर्ट संजीव सहगल, एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट डॉक्टर फर्रुख खान (पूर्व छात्र संघ महा सचिव AMUSU), डॉ सुनिति वाधवा (पूर्व काउंसलर साउथ दिल्ली मु.क.), फिल्म पी आर ओ शैलेश गिरी,श्री अबू अफ्फान फारूकी एड्वोकेट, सुप्रीम कोर्ट (पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष AMUSU), एड्वोकेट रोहित पांडे (ज. सेक्रेटरी सु.को. बा.ए.) ने स्वामी विवकानंद जी के जनमदिवस (युवा दिवस) के अवसर पर युवाओं को संबोधित किया। संविधान के प्रति युवाओं का योगदान तथा संविधान का मूल महत्तव इस कार्यक्रम के मुख्य बिंदु रहे। वक्ताओं ने संविधान के प्रति हमारे कर्त्तव्य तथा इनका पालन करने की समीक्षा करते हुए इस विचार गोष्ठी को आगे बढ़ाया। सभी वक्ताओं ने इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन पर राजनीति की पाठशला को बधाई भी दी।
भारत के विभिन्न शहर के लोगों ने हिस्सा लिया और साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अपने कीर्तिमान प्राप्त करने वाले २५ युवाओं को युवा रत्न से सम्मानित किया गया।
प्रेषक:-
▪भूपेन्द्र विकल.