मुंबई।आजकल पंजाबी फिल्में और पंजाबी अल्बम ने पूरे भारत में और विदेशों में धूम मचा के रक्खा है। जिसके कारण आजकल पंजाबी फिल्में और पंजाबी अल्बम का निर्माण जोरो पर हो रहा है। अब अमेरिका की रहनेवाली बहुमुखी प्रतिभाशाली गायिका विन्नी डाहरा पंजाबी डांसिंग अल्बम 'अख मेरी' के जरिये भारत में धमाकेदार इंट्री हुई।इसमें विन्नी डाहरा और गायक वाइन अरोरा में अपनी आवाज़ दी है।इसके पहले अमेरिका में काफी लाइव और स्टेज शो कर चुकी है और कर रही हैं।शाहरुख़ खान इनके पसंदीदा कलाकार है।मुंबई के अँधेरी में अल्बम की शूटिंग के दौरान उनसे मुलाकात हुई।
पंजाबी अल्बम 'अख मेरी' के बारे में गायिका विन्नी डाहरा कहती है,"यह पंजाबी डांसिंग एल्बम है, जोकि शादी व्याह में काफी पसंद किया जाएगा।यह गाना एक लड़की के बारे में जोकि अपने को सबसे खूबसूरत समझती है। यह अल्बम जनवरी में रिलीज़ होगा। "
इसके वीडियो में विन्नी डाहरा और वाइन अरोरा नज़र आएंगे।फिल्मों में एक्टिंग के बारे में वे कहती है," मुझे एक्टिंग में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है।हाँ,यदि फिल्मों में गाने का चांस मिला तो जरूर गाउंगी। अभी तो भारत में और बॉलीवुड में यह शुरुवात है।अब तो आना जाना लगा ही रहेगा।"
इस एल्बम के वीडियो के डायरेक्टर गुरदेव अनेजा हैं, जोकि इससे पहले फिल्म ,'इब्ने बतूता',और 'ज़ी बिज़नेस' के शो 'सक्सेस स्टोरीज'(होस्ट शेखर सुमन) का निर्माण कर चुके है और आजकल कई वीडियो एल्बम का निर्देशन कर चुके है।अभी हाल में गायक वाइन अरोरा के एल्बम ' एब्सोल्यूट कुड़िये' का निर्देशन किया था,जोकि काफी हिट चल रहा है।
पंजाबी अल्बम 'अख मेरी' के बारे में गायिका विन्नी डाहरा कहती है,"यह पंजाबी डांसिंग एल्बम है, जोकि शादी व्याह में काफी पसंद किया जाएगा।यह गाना एक लड़की के बारे में जोकि अपने को सबसे खूबसूरत समझती है। यह अल्बम जनवरी में रिलीज़ होगा। "
इसके वीडियो में विन्नी डाहरा और वाइन अरोरा नज़र आएंगे।फिल्मों में एक्टिंग के बारे में वे कहती है," मुझे एक्टिंग में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है।हाँ,यदि फिल्मों में गाने का चांस मिला तो जरूर गाउंगी। अभी तो भारत में और बॉलीवुड में यह शुरुवात है।अब तो आना जाना लगा ही रहेगा।"
इस एल्बम के वीडियो के डायरेक्टर गुरदेव अनेजा हैं, जोकि इससे पहले फिल्म ,'इब्ने बतूता',और 'ज़ी बिज़नेस' के शो 'सक्सेस स्टोरीज'(होस्ट शेखर सुमन) का निर्माण कर चुके है और आजकल कई वीडियो एल्बम का निर्देशन कर चुके है।अभी हाल में गायक वाइन अरोरा के एल्बम ' एब्सोल्यूट कुड़िये' का निर्देशन किया था,जोकि काफी हिट चल रहा है।