गुजरात के पोरबंदर जिले के चमनाबाग में प्राइवेट नौकरी करने गया युवक डेढ़ साल पहले एक किशोरी को प्रेमजाल में बहलाकर ग्वालियर ले आया था। किशोरी के परिजन की रिपोर्ट पर शुक्रवार को गुजरात पुलिस सुराग लगाकर पहले ग्वालियर पहुंची उसके बाद गोहद के धमसा गांव से किशोरी को बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार पोरबंदर के चमनाबाग में धमसा निवासी २८ वर्षीय दिलीप कुशवाह किसी प्राइवेट फैक्टरी में नौकरी करता था। यहीं एक गुरुद्वारे में १७ वर्षीय किशोरी अपनी मां के साथ कीर्तन सुनने जाती थी। दिलीप किशोरी का पीछा करने लगा। इस दौरान दोनों में प्रेम बढ़ा और दोनो मिलने लगे। इस पर लड़की की मां ने आपत्ति जताई और लड़की पर रोक-टोक शुरू कर दी। इसके बाद वे दोनों १७ जुलाई २०१८ को पोरबंदर से भागकर ग्वालियर आ गए। लड़की की मां ने इसकी शिकायत थाने में की। लेकिन आरोपी का पता नहीं होने की वजह से देरी हुई। मुखबिर से सूचना मिली कि ग्वालियर में पिंटू पार्क पर पिछले डेढ़ साल से दोनों एक साथ रह रहे हैं। पुलिस वहां पहुंची तो पता चला वे अपने गांव धमसा में है। पुलिस ने धमसा गांव पहुंचकर किशोरी को बरामद कर गुजरात ले गई।
गुजरात से भागकर लाई किशोरी डेढ़ साल बाद बरामद
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
Getting Info...