धार।कुक्षी थाना क्षेत्र में 30 अक्टूबर 2019 को महात्मा गाँधी मार्ग पर चौकसीवाला ज्वेलर्स की दुकान पर ग्राहकी चल रही थी। करीब 5.30 बजे के बीच अचानक फटाखे फुटने जैसी आवाज आयी तो दो लडके मुह पर कपडा बाँधे हुए जिनकी उम्र 25 से 30 वर्ष की होगी। एक लडका बाईक पर बैठा था व एक लडका खडा होकर आसमान तरफ दो से तीन फायर किये उसके बाद दुकान के काँच पर फायर किया फिर दोनो तरफ रिवाल्वर लहराते हुए भाग गये थे। फरियादी राजेन्द्रकुमार पिता नंदकुमार सोनी 59 साल निवासी सुतार मोहल्ला कुक्षी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 633/19 धारा 336 भादवि का पंजीबद्ध कर जाँच मे लिया गया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी जहीर पिता जहांगीर मंसुरी निवासी जोगवाडा रोड सेंधवा को पकडा गया है। जिसने अपने साथी उस्मान पिता शब्बीर कुरैशी 24 साल निवासी न्यु हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेंधवा, आदिल पिता सलीम कुरैशी 23 साल निवासी राम कटोरा नाले के पार सेंधवा जिला बडवानी के साथ मिलकर य़ोजनाबध्द तरीके से आठ दिन पूर्व कस्बा कुक्षी में सोने चॉदी की सबसे बडी दुकान की निगरानी की गई। चौकसीवाला ज्वेलर्स की दुकान को योजनाबद्ध तरीके से आरोपी उस्मान एवं जहीर द्वारा निगरानी की जाकर 30 अक्टूबर 2019 को महात्मा गॉधी मार्ग कुक्षी पर 5.30 बजे के लगभग एक देशी पिस्टल सेडरा धमकाकर भय पैदाकर तीन-चार राउण्ड फायर कर उक्त बदमाश मोटर सायकल से बदमाश भाग गये। जो फिरौती मांग की करने के उद्देश्य से 10-15 लाख रूपये वसुल करने हेतु चौकसी ज्वेलर्स पर फायर कर दोनों शीशे पर राउण्ड फायर कर दुकान में उपस्थित ग्राहक को चोट पहुचाई गई। आरोपी जहीर पिता जहांगीर मंसुरी निवासी जोगवाडा रोड सेंधवा के कब्जे से घटना में फायर की गई देशी पिस्टल पुलिस ने बरामद की है।
आरोपी जहीर पिता जहाँगीर मंसुरी मुलतः कुक्षी का निवासी है। माता-पिता का तलाक होने के बाद सेधवा अपनी माँ के साथ चला गया। जिसको कुक्षी क्षैत्र का भोगोलिक ज्ञान होने से अपने साथी उस्मान पिता शब्बीर कुरैशी 24 साल निवासी .न्यु हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेंधवा, आदिल पिता सलीम कुरैशी 23 साल निवासी राम कटोरा नाले के पार सेंधवा जिला बडवानी के साथ योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया गया।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में एसडीओपी, थाना प्रभारी की टीम का सराहनीय योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारीयो एवं कर्मचारियो को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी जहीर पिता जहांगीर मंसुरी निवासी जोगवाडा रोड सेंधवा को पकडा गया है। जिसने अपने साथी उस्मान पिता शब्बीर कुरैशी 24 साल निवासी न्यु हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेंधवा, आदिल पिता सलीम कुरैशी 23 साल निवासी राम कटोरा नाले के पार सेंधवा जिला बडवानी के साथ मिलकर य़ोजनाबध्द तरीके से आठ दिन पूर्व कस्बा कुक्षी में सोने चॉदी की सबसे बडी दुकान की निगरानी की गई। चौकसीवाला ज्वेलर्स की दुकान को योजनाबद्ध तरीके से आरोपी उस्मान एवं जहीर द्वारा निगरानी की जाकर 30 अक्टूबर 2019 को महात्मा गॉधी मार्ग कुक्षी पर 5.30 बजे के लगभग एक देशी पिस्टल सेडरा धमकाकर भय पैदाकर तीन-चार राउण्ड फायर कर उक्त बदमाश मोटर सायकल से बदमाश भाग गये। जो फिरौती मांग की करने के उद्देश्य से 10-15 लाख रूपये वसुल करने हेतु चौकसी ज्वेलर्स पर फायर कर दोनों शीशे पर राउण्ड फायर कर दुकान में उपस्थित ग्राहक को चोट पहुचाई गई। आरोपी जहीर पिता जहांगीर मंसुरी निवासी जोगवाडा रोड सेंधवा के कब्जे से घटना में फायर की गई देशी पिस्टल पुलिस ने बरामद की है।
आरोपी जहीर पिता जहाँगीर मंसुरी मुलतः कुक्षी का निवासी है। माता-पिता का तलाक होने के बाद सेधवा अपनी माँ के साथ चला गया। जिसको कुक्षी क्षैत्र का भोगोलिक ज्ञान होने से अपने साथी उस्मान पिता शब्बीर कुरैशी 24 साल निवासी .न्यु हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेंधवा, आदिल पिता सलीम कुरैशी 23 साल निवासी राम कटोरा नाले के पार सेंधवा जिला बडवानी के साथ योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया गया।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में एसडीओपी, थाना प्रभारी की टीम का सराहनीय योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारीयो एवं कर्मचारियो को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।