इंदौर ।लिब्रेट लाइफ द्वारा सहित्य- उत्सव कल 11 फरवरी मंगलवार को होटल अमृत रेजीडेंसी में दोपहर 2:30 से शाम 7 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। लिब्रेट लाइफ के प्रमुख एवं साहित्य -उत्सव के संयोजक अभिषेक स्वामी ने बताया कि साहित्य -उत्सव की अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार सदाशिव कोतुक करेंगे एवं मुख्य अतिथि कुलपति डीएवीपी श्रीमती रेणु जैन होंगी ।
प्रथम सत्र आशीष त्रिवेदी के संचालन में आरंभ होगा। इस सत्र में चार ई-बुको का लोकार्पण होगा। इसमें ई -बुक "पुनर्जन्म 'खंड -1 /खंड -2 ,लेखक डा. कीर्ति स्वरूप रावत एवं डा.ज्योति गुप्ता, ई -बुक "अभिव्यक्ति पर विचार "लेखक डा. रवीन्द्र नारायण पहलवान, ई -बुक "आहा !प्यारा बचपन "लेखक डा.अंशुल कंसल' कनप्रिया' है ।
इसके उपरांत द्वितीय सत्र आरंभ होगा। इसका संचालन रशीद अहमद शेख 'रशीद 'एवं ज्योति' जलज' (हरदा) करेगी ।इस सत्र में रचना पाठ होगा।इसमे साहित्यकार कविता, गजल ,गीत ए
वं लघु कथा का पाठ करेंगे।
प्रेषक:-
अभिषेक स्बामी.
प्रमुख
लिब्रेट लाईफ
मो.नं.84628-71170
प्रथम सत्र आशीष त्रिवेदी के संचालन में आरंभ होगा। इस सत्र में चार ई-बुको का लोकार्पण होगा। इसमें ई -बुक "पुनर्जन्म 'खंड -1 /खंड -2 ,लेखक डा. कीर्ति स्वरूप रावत एवं डा.ज्योति गुप्ता, ई -बुक "अभिव्यक्ति पर विचार "लेखक डा. रवीन्द्र नारायण पहलवान, ई -बुक "आहा !प्यारा बचपन "लेखक डा.अंशुल कंसल' कनप्रिया' है ।
इसके उपरांत द्वितीय सत्र आरंभ होगा। इसका संचालन रशीद अहमद शेख 'रशीद 'एवं ज्योति' जलज' (हरदा) करेगी ।इस सत्र में रचना पाठ होगा।इसमे साहित्यकार कविता, गजल ,गीत ए
वं लघु कथा का पाठ करेंगे।
प्रेषक:-
अभिषेक स्बामी.
प्रमुख
लिब्रेट लाईफ
मो.नं.84628-71170