दो कर्मचारियो के भरोसे चल रहा मध्याचंल ग्रामीण बैंक
लवकुशनगर।मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा लवकुशनगर में इन दिनो बदहाली के आलम में चल रहा है चूकि शाखा में बैंक मैनेजेर एवं कैशियर के अलावा कोई भी कर्मचारी नही है। बैंक में लगभग 6 पद स्वीकृत है लेकिन अफसरशाही के चलते कर्मचारियो के स्थानंतरण कर दिये गये है। जिसके चलते दूर दूर गाॅंव से आने वाले उपभोक्ताओ को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है उपभोक्ता दिन दिन भर लाइन में लगे रहते है लेकिन कर्मचारियो की संख्या न होने के कारण उनको निराशा हाथ लगती है और बिना काम हुये घर वापस जाना पड़ता है।
गौरतलब है कि मध्याचंल ग्रामीण शाखा लवकुशनगर में पूर्व में 5 कर्मचारी मौजूद रहते थे लेकिन अब देखा जा रहा है कि बैंक में सिर्फ मैनेजर एवं कैशियर के भरोसे बैंक के पूरे काम हो रहे है बैंक में खाताधारक अधिक होने के साथ साथ अन्य कार्य होने के कारण कर्मचारी अधिकारी कार्य नही कर पाते है । स्थानीय लोगो का कहना है कि बैंक में कर्मचारी न होने के कारण हम लोगो के कार्य नही हो पा रहे है दिन दिन भर लाइन में खड़े होने के बावजूद कार्य नही होते है। ऐसे में देखना यह है कि क्या बैंक के सवीकृत पद भरे जायेगे या फिर इसी तरीके बैंक की बदहाली बनी रहेगी ।
लवकुशनगर।मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा लवकुशनगर में इन दिनो बदहाली के आलम में चल रहा है चूकि शाखा में बैंक मैनेजेर एवं कैशियर के अलावा कोई भी कर्मचारी नही है। बैंक में लगभग 6 पद स्वीकृत है लेकिन अफसरशाही के चलते कर्मचारियो के स्थानंतरण कर दिये गये है। जिसके चलते दूर दूर गाॅंव से आने वाले उपभोक्ताओ को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है उपभोक्ता दिन दिन भर लाइन में लगे रहते है लेकिन कर्मचारियो की संख्या न होने के कारण उनको निराशा हाथ लगती है और बिना काम हुये घर वापस जाना पड़ता है।
गौरतलब है कि मध्याचंल ग्रामीण शाखा लवकुशनगर में पूर्व में 5 कर्मचारी मौजूद रहते थे लेकिन अब देखा जा रहा है कि बैंक में सिर्फ मैनेजर एवं कैशियर के भरोसे बैंक के पूरे काम हो रहे है बैंक में खाताधारक अधिक होने के साथ साथ अन्य कार्य होने के कारण कर्मचारी अधिकारी कार्य नही कर पाते है । स्थानीय लोगो का कहना है कि बैंक में कर्मचारी न होने के कारण हम लोगो के कार्य नही हो पा रहे है दिन दिन भर लाइन में खड़े होने के बावजूद कार्य नही होते है। ऐसे में देखना यह है कि क्या बैंक के सवीकृत पद भरे जायेगे या फिर इसी तरीके बैंक की बदहाली बनी रहेगी ।