भिण्ड/गोहद।प्राप्त जानकारी के अनुसार गोहद तहसील के अनेक ग्राम पंचायतों में भगवान का ओला रूपी कहर टूट पड़ा दुखी किसान ईश्वर से बार-बार प्रार्थना कर रहा था लेकिन प्रभु ने भी नहीं सुनी फरियाद एक ओर आज हुई अति ओलावृष्टि आज शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे के बाद तेज सूखा ओला किसानों की फसलो पर गिरा जिस कारण किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई एंडोरी ,ग्राम पंचायत के पाली के सभी गांव बुरी तरह से फसल नष्ट हो गई है।दसरथ पुरा ने बताया की पहली बार सूखा ओला जिसका वजन सौ ग्राम तक का था जमकर दोपहर 3:00 से 4:00 बजे तक अलग-अलग स्थानों पर गिरा वही एसडीएम प्रजापति स्थानीय राजस्व विभाग के कर्मचारी अधिकारी ओलावृष्टि की आकलन करने के लिए क्षेत्र में निकल चुके हैं लगातार हो रही ओलावृष्टि से किसान परेशान है वर्ष 17 .18 और 20 में ओलावृष्टि होने से किसान बुरी तरीके से टूट चुका है आज हुई ओलावृष्टि ग्राम मानपुर, बारह हेड , पाली ,जशरथ टेटोन , चक्क टेटोन बंध बालापुरा मनोहर का पुरा एंडोरी छरेटा नागौर एहनो चदोखर श्याम सिंह का पूरा फतेहपुर भगवासा चदहरा भयानी धमसा इत्यादि स्थानों पर ओलावृष्टि होने की सूचना प्राप्त हुई है ।
आसमान से बरसी ओला रूपी आफत,किसानों की फसल हुई बर्बाद
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
Getting Info...