भोपाल।गांधी नगर थाना क्षेत्र से गायब 40 वर्षीय व्यक्ति की मिली लाश।मृतक की पहचान मुकेश अहिरवार के रूप में हुई।
शाम के समय खदान के पास से मिली थी मृतक की चप्पल और मोबाइल।शंका होने पर गोता खोरों को बुलाकर की तलाश।गोताखोरों ने 3 घण्टे की मशक्कत के बाद खोजी बॉडी।मौत का कारण अभी स्पष्ट नही हो सका।एयरपोर्ट रॉड पर फ्लाईओवर निर्माता ट्रॉन्स्ट्रॉय कंपनी ने लीज पर ली थी खदान।खदान बन्द करने के बाद नहीं किये गए सुरक्षा के इंतजाम।नहीं है खदान में बाउंड्री पहले भी हो चुकी हैं मौतें।जिसमे प्रशासन की लापरवाही पूर्ण रूप से सामने आई।पहले भी हो चुकी कई बार घटनाये पर अभी तक नहीं किये गए सुरक्षा के कोई इंतजाम।