उड़ान वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा "संकल्प यात्रा" निकाली गई जो कि थाटीपुर दशहरा मैदान में आरंभ होकर विवेकानंद तिराहा होते हुए गोविंदपुरी तिराहा से वापस उसी स्थान में समाप्त हुई। इस रैली का उद्देश्य था बच्चों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना इसका तात्पर्य है कि बच्चों को मानसिक तनाव मुक्त वातावरण प्रदान करना इस रैली में मुख्य रूप से 5 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया जिसमें इन्फेंट पब्लिक स्कूल, मॉडल कान्वेंट हाई स्कूल, अमर ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, सनशाइन स्कूल। रैली को विधायक श्री मुन्नालाल गोयल जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उसके बाद सम्मान समारोह किया गया ।जिसमें प्रतिभाशाली बच्चों को अप्रिशिएसन अवार्ड,( appreciation award)से सम्मानित किया गया और साथ ही साथ समाज में जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य किया उनको एक्सीलेंट वर्क अवार्ड( excellence work award)से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह पर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता जी विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सतीश सिंह सिकरवार जी महेश गर्ग जी अवधेश गौरव जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सीता पाणीग्राही ने किया। संचालन मयंक झा ने किया इस कार्यक्रम में संस्था की तरफ से बबीता गुप्ता कल्पना मंजरी सुजाता यदुवंशी आदि उपस्थित रहे। आभार सचिव रेखा बंसल ने व्यक्त किया।
उड़ान वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा निकाली गई संकल्प यात्रा,बच्चो को सुरक्षित माहौल प्रदान करना था यात्रा का मुख्य उद्देश्य
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
Getting Info...