जिसमें विभिन्न तरीकों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है उसमें सोशल डिस्टेंसिंग मास्क पहनना आदि से संबंधित जानकारी विभिन्न माध्यमों से समाज में विभिन्न वर्गों तक पहुंचाया जा रहा है और साथ ही साथ पशु पक्षियों को गोद लेने भी लिया जा रहा है। जिसमें इसके वालंटियर ना केवल ग्वालियर में परफॉर्मेंस दे रहे हैं बल्कि शिवपुरी मुरैना भिंड में भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अगर आप में से कोई भी उड़ान वेलफेयर ट्रस्ट का सिपाही बनना चाहता है तो वह संस्था के अध्यक्ष सीता पाणीग्राही से संपर्क कर सकते हैं। मोब-9171929752
शिवपुरी कमांडर- 8251081313,8839973480