जैसा कि अभी गर्मी का मौसम शुरू हो गया है ऐसे समय में प्रत्येक वर्ष बहुत सी जगहों पर जल स्तर बहुत नीचे चला जाता है और कहीं-कहीं तो लोगों को सुखा का भी सामना करना पड़ता है। स्थिति इतनी बुरी हो जाती है कि लोगों को पीने के पानी के लिए कई किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता है।कई बार स्थिति ऐसे भी पैदा हो जाती है कि लोग गंदे पानी भी पीने के लिए मजबूर हो जाते हैं ।हम सब को यह समझना होगा कि पानी ना केवल हमारे लिए बल्कि जीव जंतु पशु पक्षियों ब्रह्मांड के प्रत्येक जीव के लिए आवश्यक है ।जल का उपयोग सावधानी से करें जल संरक्षण के बहुत सारे उपाय है आप उन सब उपायों को अपनाकर जल का बचाव कर सकते हैं इसी उद्देश्य से उड़ान वेलफेयर ट्रस्ट ने समाज में लोगों को जल के महत्व समझाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया है ,वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऑनलाइन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत उड़ान वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज के बच्चे भी इसमें हिस्सेदारी ले रहे हैं इस अभियान में पेंटिंग और स्लोगन के माध्यम से सोशल प्लेटफॉर्म न्यूज़ पेपर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है क्योंकि जब भी मनुष्य ने प्रकृति के नियमों के विरुद्ध जाकर कुछ कार्य किया है उसका हर्जाना हमेशा सभी जीवो को भुगतना पड़ा है।
आप लोग भी हमसे जुड़ सकते हो जुड़ने के लिए-8839973480 पर व्हाट्सएप्प करें।