नारी शक्ति की पुकार दीप्ति सांगी ने घर से बाहर निकाल कर हमारे देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी ने प्रवेश किया देश के साथ एक साथ खड़े होने का फैसला किया। तथा इस लॉकडाउन के समय जो परिवार एवं मजदुर वर्ग के लोग असहाय हो गए है उनके पास खाने को कुछ भी नहीं है उन्हें भोजन वितरित किया तथा जरूरत मंद लोगों तक भोजन पहुँचाने का कार्य किया । आज की तारीख है यानी 28 अप्रैल 2020 तक हमने 30k+ लोंगो तक भोजन पहुँचा चुके है। हमने डोनेशन ड्राइव में कई चीजें वितरित की जिसमें खाद्य पैकेट, कच्चा माल(आटा, दाल, नमक और मसाले) सब्जियां, दूध, ब्रेड आदि सामग्री शामिल है।
घर से बाहर निकल कर नारी शक्ति दीप्ति सांघी कर रही है गरीबों की मदद,देखिए रिपोर्ट
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
Getting Info...