हमारी संस्था की स्थापना 28 दिसम्बर 2019 को हुई थी। तथा 6मार्च 2020 को हमने आधिकारिक रूप से अपनी संस्था का पंजीकृत कराया था। हमारी संस्था के अध्यक्ष आकाश गुप्ता जी हैं। हमारी संस्था ने अब तक लगभग 30 से ज्यादा प्रोग्राम कर चुके है। लेकिन जब हमारे देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी ने प्रवेश किया तब हमने इस लॉकडाउन में अपने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का भी समर्थन किया और अपने देश के साथ एक साथ खड़े होने का फैसला किया। तथा इस लॉकडाउन के समय जो परिवार एवं मजदुर वर्ग के लोग असहाय हो गए है उनके पास खाने को कुछ भी नहीं है उन्हें भोजन वितरित किया तथा जरूरत मंद लोगों तक भोजन पहुँचाने का कार्य किया । आज की तारीख है यानी 28 अप्रैल 2020 तक हमने 30k+ लोंगो तक भोजन पहुँचा चुके है। हमने डोनेशन ड्राइव में कई चीजें वितरित की जिसमें खाद्य पैकेट, कच्चा माल(आटा, दाल, नमक और मसाले) सब्जियां, दूध, ब्रेड आदि सामग्री शामिल है।
धन्यवाद
अध्यक्ष-:आकाश गुप्ता
टीम शुरुवात फाउंडेशन