डबरा नगर के तहसील रोड पर नगर पालिका द्वारा स्थापित की गई दुकानों का अस्थाई आवंटन पिछले कई वर्षों पहले स्थानीय लोगों को दुकानें संचालित करने के लिए आवंटित की गई थी लेकिन वर्तमान में लॉक डाउन के नगर पालिका प्रशासन द्वारा आवंटित दुकान को किराया जमाना करने को लेकर सील किया गया है..।
ताजा मामला डबरा के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जेपी शर्मा से जुड़ा है तहसील रोड पर स्थित दुकान नंबर 9 जो जयप्रकाश शर्मा को नगर पालिका ने आवंटित की थी जिसका वर्तमान में किराया राशि 10000 पहुंच गई है किराया जमाना होने के एवज में नगर पालिका सीएमओ के आदेश पर नगर पालिका कर्मचारियों ने दुकान को सील किया गया।
वही जयप्रकाश शर्मा ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि राजनीतिक द्वेष के चलते मेरी दुकान तिल की गई है जबकि लगभग 20 दुकानों से अधिक दुकाने अन्य लोगों को आवंटित की गई हैं जिनके द्वारा भी किराया जमा नहीं हो रहा है साथी इस समय लोक डाउन का मौसम होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑफिस बंद कर इसी प्रकार की भी शासन द्वारा वसूली ना की जाए..।
क्या कहते हैं नगर पालिका सीएमओ-
नगर पालिका सीएमओ प्रदीप भदौरिया का कहना है कि नियमों के अनुकूल ही दुकान को सील किया गया है इससे पहले दुकान संचालक को नोटिस भी दिया गया था वही एक तरफी कार्रवाई पर सीएमओ ने कहा है कि आगे भी अन्य दुकानदारों को नोटिस भेजकर जवाब ना मिलने पर दुकान सिल्की जाए।