मौसम वैज्ञानिक पीके साह के अनुसार अगले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इसका असर प्रदेश पर दिखाई देगा। विशेषकर पूर्वी मप्र में असर ज्यादा रहेगा, जिसमें जबलपुर, शहडोल संभाग में भारी बारिश के आसार हैं। साथ इंदौर, उज्जौन संभाग में भी अच्छी बारिश हो सकती है। भोपाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सोमवार को प्रदेश के मंडला, इंदौर और जबलपुर में बारिश हुई। जबकि सुबह 8ः30 बजे तक खंडवा में 43, धार 14, नौगांव 13.2 और भोपाल में 0.7 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई।
यह रही पारे की चाल
सुबह 5ः30 बजे 25.6
सुबह 8ः30 बजे 28.6
सुबह 11ः30 बजे 33.0
दोपहर 2ः30 बजे 34.2
शाम 5ः30 बजे 35.4
(तापमान डिग्री सेल्सियस में)