चंबल संभाग के कमिश्नर श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय श्योपुर में कक्षा 6वी के लिए सिलेक्ट हुयें एससी के 10 एवं एसटी के 02 छात्रो को कलेक्टर चैंबर में आज प्रमाण पत्र प्रदान किये।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, सीईओ जिलां पंचायत श्री हर्ष सिहं, सहायक कलेक्टर श्री पवार नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री एलआर मीना एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
आयुक्त चंबल संभाग श्री आरके मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा उत्र्तीण कर कक्षा 6 में प्रवेश लेने जा रहे है। उन्होने कहा कि सभी छात्र मेहनत एवं परिश्रम कर आगे बढे। साथ ही पढ लिख कर उच्च से उच्च पदो पर आसीन हो। ऐसी मेरी सभी छात्रो को शुभकामनाएं हैै। उन्होने कहा कि एससी, एसटी वर्ग के होनहार छात्र पढ-लिखकर आईएस, आईपीएस, इजीनियर आदि की सेवाओं में अपनी पहचान बनावे। साथ ही अपने मा-बाप का नाम रोशन करते हुए जिला संभाग और प्रदेश का नाम ऊचा करे। ऐसी मेरी कामना है।
कमिश्नर चंबल श्री आरके मिश्रा ने आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित विद्यार्थी कल्याण योजना के माध्यम से श्योपुर जिले के आदिम जाति बालक आश्रम बगवाज के छात्र बबलू पटेरिया पुत्र श्री कैलाश पटेरिया, शा.प्रा.वि. रजपुरा के अजय पुत्र श्री मुन्ना एवं संजना पुत्री श्री विनोद आदिवासी, शा.प्रा.वि गोवर्धा की अंजली पुत्री श्री पातीराम, शा.प्रा.वि. आम वाला सहराना के अर्जुन आदिवासी पुत्र श्री अरविन्द आदिवासी, आदिवासी बालक आश्रम बर्धाखुद के धर्म सिंह पुत्र श्री हरिओम, शा.प्रा.वि आवदा के गणेश आदिवासी पुत्र श्री रामलखन, शा.प्रावि कलारना की ममता पुत्री श्री सनीदयाल, शा.प्रा.वि गोवर्धा की पूनम आदिवासी पुत्री श्री प्रकाश आदिवासी, राजवीर चैहान पुत्र श्री दीपक कुमार चैहान एवं रंजना आदिवासी पुत्री श्री देवीसिहं आदिवासी, आदिवासी बालक आश्रम तिल्लीढेरा के मुकेश पुत्र श्री दयाराम आदिवासी को क्रमशः तीन-तीन हजार रूपयें की राशि प्रदान की।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, सीईओ जिलां पंचायत श्री हर्ष सिहं, सहायक कलेक्टर श्री पवार नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री एलआर मीना एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
आयुक्त चंबल संभाग श्री आरके मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा उत्र्तीण कर कक्षा 6 में प्रवेश लेने जा रहे है। उन्होने कहा कि सभी छात्र मेहनत एवं परिश्रम कर आगे बढे। साथ ही पढ लिख कर उच्च से उच्च पदो पर आसीन हो। ऐसी मेरी सभी छात्रो को शुभकामनाएं हैै। उन्होने कहा कि एससी, एसटी वर्ग के होनहार छात्र पढ-लिखकर आईएस, आईपीएस, इजीनियर आदि की सेवाओं में अपनी पहचान बनावे। साथ ही अपने मा-बाप का नाम रोशन करते हुए जिला संभाग और प्रदेश का नाम ऊचा करे। ऐसी मेरी कामना है।
कमिश्नर चंबल श्री आरके मिश्रा ने आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित विद्यार्थी कल्याण योजना के माध्यम से श्योपुर जिले के आदिम जाति बालक आश्रम बगवाज के छात्र बबलू पटेरिया पुत्र श्री कैलाश पटेरिया, शा.प्रा.वि. रजपुरा के अजय पुत्र श्री मुन्ना एवं संजना पुत्री श्री विनोद आदिवासी, शा.प्रा.वि गोवर्धा की अंजली पुत्री श्री पातीराम, शा.प्रा.वि. आम वाला सहराना के अर्जुन आदिवासी पुत्र श्री अरविन्द आदिवासी, आदिवासी बालक आश्रम बर्धाखुद के धर्म सिंह पुत्र श्री हरिओम, शा.प्रा.वि आवदा के गणेश आदिवासी पुत्र श्री रामलखन, शा.प्रावि कलारना की ममता पुत्री श्री सनीदयाल, शा.प्रा.वि गोवर्धा की पूनम आदिवासी पुत्री श्री प्रकाश आदिवासी, राजवीर चैहान पुत्र श्री दीपक कुमार चैहान एवं रंजना आदिवासी पुत्री श्री देवीसिहं आदिवासी, आदिवासी बालक आश्रम तिल्लीढेरा के मुकेश पुत्र श्री दयाराम आदिवासी को क्रमशः तीन-तीन हजार रूपयें की राशि प्रदान की।