यह अमेरिकी कंपनी अब भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) और माई गवर्नमेंट के साथ मिलकर अपने यूजर्स को उनके पास के वैश्विक महामारी कोविड-19 के अधिकृत टेस्टिंग लैब की जानकारी मुहैया कराएगा। जैसे ही यूजर कोरोना वायरस संबंधी सर्च जैसे "कोरोना वायरस टेस्टिंग" लिखकर सर्च करेंगे या गूगल असिस्टेंट से जानकारी मांगेंगे तो यूजर्स के सामने सर्च रिजल्ट में एक टेस्टिंग टैब खुलकर सामने आ जाएगा।
इसमें यूजर के नजदीक टेस्टिंग लैब से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मौजूद होगी। उन सेवाओं के उपयोग के लिए जरूरी सहायता भी उपलब्ध होगी। गूगल मैप पर यूजर जब "कोविड टेस्टिंग" या "कोरोना वायरस टेस्टिंग" लिखकर सर्च करेगा तो उन्हें नजदीकी टेस्टिंग लैब की लिस्ट दिख जाएगी।
वर्तमान में गूगल सर्च, गूगल असिस्टेंट और गूगल मैप में 300 शहरों के 700 से ज्यादा टेस्टिंग लैब की जानकारी मौजूद है। गूगल ने बताया कि वह सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर देश भर में मौजूद और अधिक टेस्टिंग लैब को गूगल सर्विंसेज में जोड़ने पर काम कर रही है।