जैसे ही कार चौराहे पर लगे यातायात सिग्नल (लाल बत्ती) पर रुकी, गोद में बच्चा लिए भिक्षुक करीब आ गए। उसने पहले कांच खटखटाया और हाथ फैलाकर भिक्षा का इशारा किया। कांच से चिपका देख पूजा ने उसे दूर जाने का इशारा किया। कुछ देर तो भिक्षुक खड़ा रहा लेकिन भीख नहीं देने पर थूक से हाथ गीला कर कांच पर लगा दिया। किटोन और पूजा घबरा गए और तुरंत घर पहुंचकर गाड़ी धोई और सैनिटाइज किया। पूजा के मुताबिक, भिक्षुक ने उनके सामने खड़े दो अन्य वाहन चालकों के साथ भी इसी तरह का सलूक किया।
गालियां दी, अश्लील इशारे किए, थूक लगाकर चला गया
स्नेहलतागंज निवासी संजय के साथ भी इसी तरह की घटना हुई। वह साथी शुभम के साथ खजराना से देवास नाका की तरफ जा रहे थे। तभी एक भिक्षुक आया और वाहन का दरवाजा ठोकने लगा। संजय ने नाराज होकर कांच खोला और फटकार लगाते हुए भीख देने से इन्कार कर दिया। जोर से ठोकने पर उससे कहा- गाड़ी के पास मत आना। अचानक भिक्षुक ने जीभ निकाल कर हाथ पर थूक लगाया और स्टीयरिंग पर लगा दिया। संजय का आरोप है कि भिक्षुक गालियां भी दे रहा था लेकिन उसकी मजबूरी थी कि पकड़ नहीं सकते थे। उन्होंने तत्काल सैनिटाइजर से स्टीयरिंग साफ किया।
भीख मांगते-मांगते कार का कांच फोड़ दिया
एबी रोड पर वाहन चालक भी भिखारियों से परेशान हैं। दोपहिया वाहन चालकों के समीप आकर हाथ तक लगा देते हैं। शुक्रवार को एक भिक्षुक भीख मांग रहा था। वहां खड़े कुछ लोगों ने उसे फटकार कर भगा दिया। गुस्साया भिक्षुक प्रेस कॉम्पलेक्स के सामने आया और पत्थर मारकर वहां से जा रही कार का कांच फोड़ दिया।
यह अपराध है, कार्रवाई की जाएगी यह अपराध है। सभी थानों और यातायात पुलिस को चौराहों पर ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। चौराहों पर भीड़ बहुत ज्यादा हो रही है। सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा है। ऑटो अनाउंसमेंट सिस्टम लगाया जा रहा है।
-हरिनारायणचारी मिश्र, डीआइजी
चौराहों पर यदि भिक्षुक इस तरह की हरकत कर रहे हैं तो हम टीम भेजकर जांच करवाएंगे। भिक्षावृत्ति को लेकर समय-समय पर कार्रवाई कर भिक्षुकगृह में भेजा जाता है।
-सीएल पासी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग