पप्पू यादव ने घर जाकर की पिता से मुलाकात:
पूर्व लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने पटना स्थित सुशांत सिंह राजपूत के घर पर जाकर परिवार से मुलाकात की। इसके बाद पप्पू यादव ने ट्वीट किया, बिहार के गौरव सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या नहीं कर सकते! उनकी मौत की सीबीआई जांच हो। उनके पिताजी से पटना स्थित आवास पर मिला, वह सीबीआई जांच चाहते हैं, वह कहते हैं कि मौत के दो घंटे पहले उनकी बात हुई थी। खुदकुशी जैसी कोई बात ही नहीं थी! उनके परिजनों से मिलकर भावविह्वल हो गया।
रियल लाइफ में सीख भूल गए सुशांत सिंह राजपूत:
नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म छिछोरे ने विफलता से जूझने और जिंदगी से प्यार करने का संदेश दिया था। फिल्म के नायक सुशांत सिंह राजपूत फिल्म में अपने बेटे को सिखाते हैं कि परीक्षा में विफल होने का मतलब यह नहीं कि जीने का मकसद खत्म हो गया। वही सुशांत अपनी रियल लाइफ में यह सीख भूल गए। रविवार को बांद्रा स्थित घर में "काय पो छे" अभिनेता सुशांत ने पंखे से लटककर जान दे दी। उनके घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि आठ जून को उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
करियर के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई:
पटना में जन्मे और दिल्ली में पले-बढ़े सुशांत सिंह राजपूत ने अभिनय में करियर बनाने के लिए अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी थी। टीवी से अपने अभिनय के सफर का आगाज करने वाले सुशांत को धारावाहिक "पवित्र रिश्ता" में निभाए मानव देशमुख के किरदार ने लोकप्रियता की ऊंचाइयों पर पहुंचाया था। "काय पो छे" से उन्होंने अपने फिल्मी सफर का आगाज किया। उसके बाद उन्हें मुड़कर कभी नहीं देखना पड़ा। उन्होंने प्रतिष्ठित यशराज बैनर तले बनी फिल्म "शुद्ध देसी रोमांस" और "डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी" में काम किया। राजकुमार हिरानी निर्देशत पीके में उनका किरदार छोटा, लेकिन यादगार था। भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी की जिंदगानी पर बनी फिल्म "एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी", "छिछोरे" उनके करियर की सर्वाधिक सफल फिल्में हैं। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म "दिल बेचारा" को इसी साल रिलीज करने की घोषणा की गई थी। कोरोना संकट की वजह से अभी रिलीज तारीख तय नहीं है। यह हॉलीवुड फिल्म "द फाल्ट इन ऑवर स्टार्स" पर आधारित है।