डीजी अभियोजन पुरुषोत्तम शर्मा ने अभियोजन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत करने की घोषणा की
गुना। लोक अभियोजन विभाग के संचालक महानिदेशक श्री पुरुषोत्तम शर्मा ने मध्य प्रदेश मैं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभियोजन अधिकारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिला गुना में पदस्थ प्रदीप कुमार मिश्रा सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने एडीपीओ के कार्य में वर्ष 2019 में प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया है वह वर्तमान में तहसील आरोन में पदस्थ हे तथा तहसील आरोन में सहायक मीडिया सेल प्रभारी के रूप में भी कार्यरत है प्रदीप कुमार मिश्रा द्वारा तहसील आरोन की न्यायालय में शासन की ओर से पैरवी कर फरियादी को न्याय दिलाने का सशक्त प्रयास किया गया है जिसका परिणाम है कि उन्होंने आज प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है उनकी इस उपलब्धि पर जिला अभियोजन अधिकारी रविकांत दुबे व एडीपीओ कृष्ण गोपाल राठौर निर्मल कुमार अग्रवाल राजेश सिंह आर्य मयंक भारद्वाज व अन्य सभी अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त कर उन्हें बधाई दी है।