गुना।मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 23/06/2020 को ग्राम साबरापहाड़ में दो पक्षो के बीच हुये झगड़े में गंभीर रूप से घायल रामभरोसा यादव की 25/06/2020 को भोपाल में उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर से प्रकरण में धारा 302 भादवि इजाफा की जाकर धरनावदा थाना पुलिस द्वारा प्रकरण में आरोपियों को 10/07/2020 को राजस्थान जाने की फिराक में धरनावदा में वाहन का इंतजार कर रहे आरोपी हेमंत पुत्र भगवान सिंह यादव एवं प्रद्युमन पुत्र रामवीर यादव सहित दो नाबालिग किशोरों निवासीगण ग्राम साबरापहाड़ थाना धरनावदा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्ता की गयीं एवं गिरफ्तार किये गये आरोपियों को न्यायालय एवं किशोर न्यायालय बोर्ड गुना के समक्ष पेश किया गया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री राजेश सिंह आर्य एडीपीओ गुना द्वारा की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपियो को जेल तथा नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा गया।