Sonu Sood लॉकडाउन में तो जर्बदस्त चर्चाओं में आए थे लेकिन उन्होंने उस समय जो किया, उसकी प्रशंसा अभी तक की जा रही है। लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए श्रमिकों को जिस तरह उन्होंने बसों का इंतज़ाम करके घर भेजा था, वह एक मिसाल बन गया है। अब दुर्गा पूजा में उनके इस काम को उनकी प्रतिमा बनाकर सम्मान दिया गया है। ऐसे में कोलकाता के एक पूजा पंडाल ने उनकी इसी नेकी को अपनी थीम बनाया है। केस्टोपुर प्रफुल्ल कानन पश्चिम आदिवासी वृंद क्लब के पूजा पंडाल में सोनू सूद की आदमकद प्रतिमा लगाई गई है। इसमें वे प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजने के लिए बस की व्यवस्था करते नजर आ रहे हैं। सोनू सूद की प्रतिमा नीले रंग की टीशर्ट और काले रंग की पैंट में है। वे बस के सामने खड़े होकर प्रवासी श्रमिकों को उसमें चढ़ने के लिए कह रहे हैं। प्रवासी श्रमिक हाथ जोड़कर उनका अभिवादन कर रहे हैं। पूजा कमेटी की ओर से सोनू सूद को पंडाल देखने आने के लिए आमंत्रित भी किया गया है। दूसरी तरफ सोनू सूद ने आभार प्रकट करते हुए ट्वीट किया कि यह उन्हें मिला अब तक का सबसे बड़ा सम्मान है। पूजा कमेटी के सचिव रंजीत चक्रवर्ती ने कहा कि अभिनेता सोनू सूद ने लाकडाउन के समय प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजने में बड़ी भूमिका अदा की थी। हमने उनकी बड़ी प्रतिमा तैयार कर पूजा पंडाल में लगाई है ताकि दूसरे लोग भी अपने आसपास मौजूद असहाय लोगों की मदद करने को प्रोत्साहित हों। सूत्रों से पता चला है कि सोनू सूद अभी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने पूजा कमेटी के पदाधिकारियों से वादा किया है कि संभव होने पर वे पंडाल देखने जरूर आएंगे। प्रवासी श्रमिकों के लिए मसीहा बनकर उभरे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की बंगाल के दुर्गा पूजा पंडाल में प्रतिमा लगाई गई है। उन्होंने हजारों मजदूरों को बसों से उनके घर भेजने की व्यवस्था की थी।
पिछले साल बनी थी विंग कमांडर अभिनंदन की प्रतिमा-
पिछले साल यंग ब्वायज क्लब ने अपने पूजा पंडाल के लिए विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की आदमकद प्रतिमा का निर्माण किया था, जिसे देखने बड़ी तादाद में लोग उमड़े थे। यंग ब्वायज क्लब ने एयर सर्जिंकल स्ट्राइक को अपना थीम बनाया था और पाकिस्तान में छिपे आतंकियों पर भारतीय वायुसेना के पराक्रम को दर्शाया था।