पिता कोई काम काज नहीं करता था। आए दिन शराब पीकर आने के बाद मां से अकारण मारपीट करने लगता था। बुधवार को भी नशे में घर पहुंचकर पिता ने चिकन बनाने को कहा। मां ने कहा कि नवरात्र चल रहे हैं,चिकन नही बनाऊंगी। इस पर पिता ने मां को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मेरी सहनशीलता जवाब दे गई और पिता की हत्या कर दी। उसे अपने किए पर कोई अफसोस नहीं है। हद हो चुकी थी।
यह बात बैरसिया थाना इलाके के गांव खजूरिया रामदास से हत्या के मामले में बुधवार शाम सात बजे अभिरक्षा में ली गई 16 वर्ष की किशोरी ने पुलिस को बताई है।
उसने कहा मेरी सहनशीलता जवाब दे चुकी थी। उसे इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं सूझा। किशोरी को काउंसलिंग के लिए भेजा गया है। काउंसलिंग के बाद उसे बाल कल्याण बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। एसडीओपी बैरसिया केके वर्मा ने बताया कि मृतक भंवरलाल(45) अक्सर गांव के लोगों की झूठी शिकायत करता रहता था। इससे लोग उससे नफरत करते थे। बच्चे जो कमाकर लाते थे। उसमें से भी वह शराब के लिए रुपये मांग लेता था। नशे में पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट करने के कारण उसके बच्चे भी मानसिक रूप से परेशान रहते थे।
मैडम नींद आ रही है, सोना है
किशोरी को काउंसलिंग के लिए चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया है। चाइल्ड लाइन की संचालक अर्चना सहाय ने बताया कि घटना के बाद पुलिस कार्रवाई और बयान आदि के कारण किशोरी की नींद पूरी नहीं हो सकी थी। गुरुवार शाम को चार बजे वह काउंसलिंग के लिए पहुंची तो थक के चूर हो चुकी थी। उसे नाश्ता कराया गया। इसके बाद वह बोली मैडम नींद बहुत आ रही है। मुझे सोना है।
संक्षिप्त बातचीत में उसने बताया कि पिता नशे की हालत में घर पहुंचे थे। मां से चिकन बनाने को कहा। मां ने नवरात्र में चिकन बनाने से मना कर दिया। इस पर वह मां के साथ मारपीट करने लगे। यह देखकर उसकी सहनशीलता जवाब दे गई। उसने पास में रखी मोगरी से पिता के सिर पर वार कर दिए। इससे उनकी मौत हो गई।