ग्वालियर। माैसमी बीमारियाें के बीच छिपे काेराेना का पहचानना अब खासा मुश्किल हाे रहा है। मामूली सर्दी जुकाम के मरीज भी काेराेना पॉजिटिव निकल रहे हैं। इतना ही नहीं सर्जरी के लिए अस्पताल पहुंचने वाले मरीज भी काेराेना संक्रमित पाए गए हैं। काेराेना मरीजाें का आंकड़ा जिले में 15508 तक पहुंच गया है।
गुस्र्वार को आई रिपोर्ट में वन विभाग में पदस्थ हुरावली निवासी 33 साल के रेंजर कोरोना संक्रमित निकले हैं। पीड़ित गुना में पदस्थ था, बुखार आने पर उन्होंने जांच कराई थी। इसी प्रकार बैंक में पदस्थ कर्मचारी व उनकी पत्नी दूसरी बार कोरोना पॉजीटिव निकली हैं। वहीं मीरा नगर निवासी नगरीय प्रशासन विभाग में पदस्थ कर्मचारी की पत्नी पहले पॉजीटिव आई थी। इसके बाद कर्मचारी को हल्की सर्दी व खांसी की शिकायत हुई। यहीं शिकायत उनकी पुत्री को भी थी। दोनों ने जांच कराई, जिसमें वह दोनों कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इसी प्रकार मुरार निवासी 65 साल की महिला आंखों का आपरेशन कराने के लिए गई थीं। डॉक्टर ने पहले कोरोना की जांच के लिए भेज दिया। जांच रिपाेर्ट में महिला कोरोना पाजीटिव पाई गई हैं। उधर प्राइवेट कंपनी में कार्यरत कर्मचारी को हल्की खांसी जुकाम की शिकायत थी। जांच में युवक में कोरोना पाजीटिव के लक्षण पाए गए हैं। इसके साथ ही टेकनपुर निवासी एक महिला व उसकी बुआ को भी संक्रमण हो गया है। महिला ने बताया कि पहले उसकी बुआ कोरोना पॉजीटिव आई थीं। इस दौरान वह बुआ के संपर्क में रही, जिसके बाद उसे भी कोरोना हो गया। वहीं गोल पहाड़िया निवासी स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकला है। पीड़ित कुछ दिन पहले ही अंतिम संस्कार में गया था, इसके बाद उसे बुखार आने लगा। उसने अपनी व पत्नी व बेटे की जांच कराई। जांच में सभी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पीड़ित की पत्नी एक निजी अस्पताल में नर्स है। वहीं विनय नगर निवासी बुजुर्ग दंपती को कोरोना का संक्रमण हुआ था। इसके बाद उनकी बेटा व बहू भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। गुरूवार काे आई रिपाेर्ट में कुल 33 नए काेराेना मरीज मिले हैं।