इन दिनों नये कलाकारों का बोलबाला है, आज आप देखेंगे रणवीर कपूर, रणवीरसिंह के बाद राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना, नवाजउद्दीन, पंकज त्रिपाठी जैसे नये कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। ऐसे ही इन्दौर में पले बड़े हुए फिल्म अभिनेता अक्षय रंगशाही है। इनकी पिछली रोमांटिक फिल्म इश्क जुनून ने सफलता के झन्डे गाढ़े थे। इन दिनों अक्षय फिल्म ‘ब्लाइंड गेम्स’ में अभिनेता सन्नी देओल, उर्वशी रौतेला के साथ अभिनय कर रहे हैं। फिल्म के बारे में अक्षय रंगशाही बताते है सन्नी देओल एक रिटायर्ड आर्मी अफसर है, उन्हें दिखाई नहीं देता है। यह एक थ्रिलर फिल्म है। इसमें हम तीनों दोस्त है जो उनके बंगले में इस मकसद से चोरी करने के लिए जाते है कि वो ब्लाइंड है और आसानी से माल हाथ लग जाएगा। मगर अन्दर जाने के बाद पता चलता है कि वो तो बहुत ही खतरनाक है। उनके कई सीन निगेटिव फेस भी सामने आएंगे। वो पूरी तरह से साइको है, लेकिन इसके साथ ही बहुत समझदार है। जिसकी उनकी जिन्दगी में कोई परेशानी नहीं है। सन्नी देओल साहब को इस फिल्म में बहुत ही सिद्धांतवादी और अनुशासन से चलने वाला दिखाया गया है। हम तीन में से दो को वे मार देते है। तीसरा मैं बचता हूं, मैं वैâसे निकलता हूं, इस पर पूरी कहानी है। ये एक इंग्लिश फिल्म पर बनी है, लेकिन हमारे निर्माता निर्देशक ने इंडियन तड़के के साउथ के स्टाइल में ला रहे है। इस फिल्म के निर्देशक साउथ के ही है। साउथ की एक फिल्म जो सुपरहिट फिल्म डुक्कडू का रिमेक भी उनके साथ ही कर रहा हूं। फिल्म ‘ब्लाइंड गेम’ की शूटिंग अधिकांश शूटिंग लंदन में और मनाली में होगी। यह फिल्म का एक छोटा हिस्सा शूट होना है। यह फिल्म २०२१ में रिलीज होगी। इन दिनों काफी कलाकार नए-नए धारावाहिकों में आ रहे है। अक्षय कहते हैं मैं इन दिनों ना तो टी.वी. सीरियल और ना विज्ञापन, मेरा पूरा ध्यान सिर्फ फिल्मों पर है। मेरी शुरुआत जरूर मॉडलिंग से की थी। चार-पांच साल ग्लोबस के लिए कई शोज दिल्ली, बैंगलोर, इन्दौर, कोलकाता सहित अन्य जगह पर किए है। दिल्ली की एक कंपनी का मैं बांड एम्बेसेडर भी रहा हूं। मैंने निमक कपूर एक्टिंग क्लासेस से सीखा। कई ऑडिसन दिए। फिर श्याम इंटरनेशनल पर अनिल सर के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर रहा। दो साल वहां काम करने के बाद उनकी एक मूवी के लिए ऑडिशन दिया तो उन्हें जम गया और लीड रोल मिल गया। आज कोरोना से फिल्म संसार को बहुत ही नुकसान हुआ है, छोटे प्रॉडक्शन हाउस बन्द हो गये है। बुरा दौर आया है, पर ये भी निकल जाएगा और अच्छा दौर अब आने वाला है। मेरे पिताश्री अशोक जी रंगशाही रिटायर्ड डी.एस.पी. है। भाई विनय रंगशाही असिस्टेंट कमिश्नर है एक्साईज में। सभी सरकारी नौकरी में है। मुझे मेरे जिम ट्रेनर के जरिये एक शो मिला था, बस सोचा कुछ हटकर करना चाहिए और बस अपनी अलग ही दुनिया में आ गया। अब आगे बढ़ने के लिए खुब मेहनत कर रहा हूं। अच्छी फिल्मों में अभिनय करना चाहता हूं। समय आने पर खुद फिल्मों का निर्देशन करूंगा। अभी तो अभिनय ही करना है, बहुत कुछ सिखना अभी बाकी है।
अच्छा दौर आने वाला है ब्लाइंड गेम के साथ - अक्षय रंगशाही
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
Getting Info...