शिवपुरी।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शिवपुरी गुरुद्वारा में 21 जून से 30 जून तक वेक्सिनेशन केम्प लगाया गया है, यहाँ कमेटी द्वारा सभी वैक्सिनेशन लगवाने वालों के लिए एक लकी ड्रा कूपन रखा गया है।जिसमें वैक्सिनेशन लगवाने आए व्यक्ति को एक नम्बर दिया जाएगा और वो उसे अपने पास सम्भाल कर रखना होगा इस लकी ड्रॉ कूपन स्कीम का परिणाम केम्प के समापन वाले दिन घोषित किया जाएगा।
साथ ही 10 लकी विजेताओं को सरप्राइज गिफ्ट भी दिया जायेगा।
कमेटी का कहना है के इस लकी ड्रॉ कूपन रखने का हमारा एकमात्र उद्देश्य शिवपुरी की जनता को वैक्सिनेशन के लिए अधिक से अधिक जागरुक करना है ।
तो गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों का सभी से निवेदन है के आप भी वैक्सिनेशन के लिए आएँ और अपने आसपास और मिलने वालों को भी इसके बारे में ज़रूर बताएँ ।
इस वेक्सिनेशन केम्प में कोविशिल्ड का 18 साल से ऊपर वालों को पहला टीका और 45 साल से ऊपर वालो को पहला व दूसरा डोज लगाया जाएगा।समय सुबह 10बजे से शाम 5बजे तक पहले आइये और कूपन पाइए।अगर पर्ची में आपका नाम आया तो आपको आपके नंबर पर हमारे द्वारा फोन किया जाएगा।
तो आइए और वैक्सीन लगवाइए साथ ही लकी ड्रॉ कूपन भी पाइए और 10 लकी विजेताओं को मिलेगा गिफ़्ट ।