वूमेन शील्ड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा लगाए गए नालंदा एकेडमी में 10 दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप का हुआ समापन
शिवपुरी। वूमेन शील्ड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा राजेश्वरी रोड स्थित नालंदा अकेडमी में 10 दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 10 दिवस में 1500 से ज्यादा लोगों को टीके लगाए आज इस कैंप का समापन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल और मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी श्री अर्जुन लाल शर्मा इनके साथ एलडीसी एमवाई एफ श्री सुनील जैन उपस्थित रहें कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी डॉ दिनेश गर्ग(गुड्डे भईया) द्वारा की गई।मंच का संचालन नालंदा अकादमी के संचालक अक्षत बंसल द्वारा किया गया।कार्यक्रम में सबसे पहले सभी अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया गया। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में वहां मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमको ज्यादा से ज्यादा लोगो को वेक्सीन के लिए जागरूक करना है।और वेक्सिनेशन कराना है। मैं वुमेन्स शिल्ड वेलफेयर फाउंडेशन टीम व नालंदा अकादमी के संचालक अक्षत बंसल जी को धन्यवाद करता हूँ उन्होंने इतना अच्छा कार्य किया।और लोगो को वेक्सीन लगवाई।इनके बाद शिवपुरी मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा मैं नालंदा अकादमी के संचालक को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हमें यहां जगह दी।साथ ही वुमेंस शिल्ड वेलफेयर फाउंडेशन की पूरी टीम जिन्होंने पूरी मेहनत व लगन से वेक्सिनेशन का कार्य किया मैं सभी का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं। आप लोगो ने इस कठिन परिस्थिति में आगे आ कर हमारा साथ दिया और लोगों को सिर्फ टीका नहीं लगवाया बल्कि लोगो को जागरूक भी किया।
अंत मे समाजसेवी डॉ.श्री दिनेश गर्ग (गुड्डे भईया) व वुमेंस शिल्ड वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव मयंक खत्री द्वारा शिवपुरी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चन्देल को गिफ्ट दे कर सम्मानित किया।और वुमेंस शिल्ड वेलफेयर फाउंडेशन की शिवाली गुप्ता व शना खान द्वारा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी श्री अर्जुन लाल शर्मा का सम्मान किया और इनके बाद संस्था के कोषाध्यक्ष रीतेश रजक व नालन्दा अकादमी के संचालक अक्षत बंसल द्वारा एलडीसी एमवाई एफ श्री सुनील जैन का सम्मान किया।टीकाकरण करने में वहां आयी ऐ. एन. एम वर्षा शर्मा,कामिनी उदय,पप्पी खन्ना आदि का भी सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ दिनेश गर्ग,नालंदा अकादमी के संचालक अक्षत बंसल,संस्था के सचिव मयंक खत्री,कोषाध्यक्ष रीतेश रजक मेंबर्स शिवाली गुप्ता व शना खान मौजूद रहे।