रक्तदान,जरूरतमंद को जीवन दान !
शिवपुरी।आने वाली 14 जून को अंतराष्ट्रीय रक्तदान दिवस है जिसके उपलक्ष में जेसीआई शिवपुरी किरण द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।जिसका स्थान होटल सनराइज कोतवाली के सामने रखा गया है और समय सुबह 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक का रखा गया है।जेसीआई शिवपुरी किरण के अध्यक्ष जेसी यशवंत गुप्ता व सचिव जेसी सौम्या गुप्ता ने लोगो से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा सांख्य में पहुँच कर रक्त दान करें और कार्यक्रम को सफल बनाये।
जो भी अपनी इच्छा से रक्त दान करना चाहे वो इन नंबरों पर सम्पर्क करें--
एनजीओ नंबर- 8269183954
रोहित अग्रवाल- 8827660221
कुलदीप शर्मा - 9907671460
हम अपने जीवन में बहुत सारे करते है अच्छे कर्म,*
*रक्तदान करना दोस्तों जीवन का है सबसे बड़ा धर्म !