आज 21 june 2021 अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के मौक़े पर सभी उम्र के लोगों ने योगा करके अपने अपने सोशल नेट्वर्किंग पर विडीओस और फ़ोटोज़ के माध्यम से लोगों को योगा के लिए जागरुक करने का प्रयास किया |
इसी क्रम में शहर की एक छोटी सी बालिका जो कि महज़ 3 साल की है , श्रीमती सुमन रामस्नेही बरसैंयां की पोती सानवी गुप्ता निवासी खेड़ापती कॉलोनी ने भी योगा के माध्यम से सभी को जागरुक करने का प्रयास किया | और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की योग के लिए की गयी पहल में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी दी । इस छोटी सी बिटिया ने अपने इस कार्य के लिए सभी लोगों की खूब तारीफ़ें भी बटोरी और सभी शहरवासियों ने उसका उत्साहवर्धन करते हुए उसे सोशल नेट्वर्किंग पर बधाइयाँ दीं ।